धुंध-कोहरा छाने से सड़क यातायात बेहाल, रेल भी घंटे भर देरी से पहुंच रही
Oplus_131072
-एसडीएम ने वाहन चालकों को जारी की एडवाइजरी
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना क्षेत्र में पिछले दो दिन से धुंध व कोहरा छाने से सूर्य की रोशनी प्रभावहीन हो गई है। सोमवार को मध्याह्न 12 बजे सूर्य दिखाई दिया। वर्तमान मौसम से रबि फसलों को फायदा होने की उम्मीद है। हलकी शीतलहर के बीच पारा जमाव बिंदु की ओर खिसक रहा है। जिससे सड़क यातायात बेहाल होने लगा है वहीं रेल भी निर्धारित समय से घंटे भर देरी से रवाना हो रही हैं। धुंध के कारण दृश्य क्षमता 40-50 मीटर रहने पर बीकानेर-रेवाड़ी-दिल्ली के बीच चलने वाली दर्जनभर रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। सड़क यातायात पर भी प्रभाव पडा है। छोटे-बड़े वाहन संकेत बत्ती जलाकर रेंगकर गुजरते दिखाई दिए। उधर पहाड़ों पर बर्फबारी होने से क्षेत्र के दिन व रात के तापमान में कमी आई है। सोमवार को क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत ने धुंध एवं कोहरे में आमजन से विशेष सावधानी बरतने को कहा है। सुरक्षित यातायात के लिए उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि वाहन को तेज गति से न चलाएं तथा ओवरटेक करने में जल्दबाजी न करें। रात्री के समय डिपर का प्रयोग करें और वाहन को फाॅग लाईट का इस्तेमाल करें। वाहन चलाते समय चालक मोबाईल फोन का प्रयोग न करें तथा नशा से दूर रहें। यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा कर अपने गंतव्य पर पंहुचे। इधर अत्यधिक सर्दी के कारण ग्रामीण घरों में दुबकने को मजबूर रहे तो कुछ अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते रहे। कडाके की ठंड होने से रबी फसल में फिलहाल नुकसान की संभावना नहीं है वहीं सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। बाजार में गर्म कपड़ों तथा गरम खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ने लगी है।
कनीना-पीपी साईज फोटो एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत।
