गहरी धुंध व शीतलहर से यातायात तथा सामान्य जनजीवन हुआ प्रभावित

0

-महेंद्रगढ़-कनीना स्टेट हाइवे पर गुढा के समीप ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | क्षेत्र में मंगलवार सुबह गहरी धुंध-कोहरा व शीत लहर से जनजीवन व यातायात प्रभावित हुआ है। वाहन बत्ती जलाकर सड़कों पर रेंगते नजर आए वहीं आमजन भी अलाव जलाकर ठंड से बचाव करता दिखाई दिया। मौसम की खराबी के चलते महेंद्रगढ़-कनीना-कोसली स्टेट हाइवे पर जियो फिलिंग स्टेशन, गुढा के समीप घटित सडक हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। नवीन कुमार ने बताया कि श्याम सुंदर निवासी चिड़ावा, राजस्थान बाइक पर सवार होकर कनीना से महेंद्रगढ़ की ओर जा रहा था। जब वह पंप के पास पंहुचा तो पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे श्याम सुंदर बाइक सहित गिर गया और ट्रक के नीचे आकर बुरी तरह से कुचला गया। घायल को एंबुलेंस की मदद से उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे पीजीआईएमएस रोहतक के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे जयपुर ले गए। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस हादसे की छानबीन कर रही है। उधर रात्रि के तापमान में  गिरावट आने से पारा जमाव बिंदु की ओर खिसकता दिखाई दिया। अत्यधिक सर्दी के कारण ग्रामीण घरों में दुबकने को मजबूर रहे। दूसरी अभी तक बारिश न होने के चलते किसान सरसों व गेहूं की फसल में सिंचाई करने में जुटा हुआ है। सूखी ठंड से रबी फसलों में नुकसान की संभावना बन रही है वहीं जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। बाजार में गर्म कपड़ों तथा खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ने लगी है। कृषि विभाग के उपमंडल अधिकारी डॉ अजय यादव ने बताया कि चालू सप्ताह में ठंड बढ़ने का अनुमान है। ठंड में ही नव वर्ष का आगमन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *