दिल्ली में 27 को बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। आल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से 27 फरवरी शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहीदी दिवस पर भयंकर बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रात: 10 बजे विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी संगठन के जिला सचिव सतीश कुमार ने दी। विरोध प्रदर्शन में सरकारी रिक्त पदों को अविलंब भरने, रोजगार के नए सृजन करने, रोजगार न मिलने तक तक बेरोजगारी भत्ता देने, रोजगार को मौलिक अधिकार देने व ठेकेदारी निजीकरण की नीतियों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। सभी बेरोजगार नौजवानों से आग्रह है कि प्रात: 10 बजे जंतर मंतर दिल्ली पहुंचे।