घायल विद्यार्थियों के परिजनों को 50-50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की मांग की

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | दादरी मार्ग पर उन्हाणी के समीप बीती 11 अप्रैल को स्कूल बस सडक हादसे में मारे गए झाडली के 4 तथा धनौंदा के दो सहित कुल छह मासूम विद्यार्थियों 6 सत्यम शर्मा 16 वर्ष निवासी झाडली,युवराज 13 वर्ष,वासी झाडली,यक्षु 13 वर्ष झाडली, वंश उर्फ गोलू 13 वर्ष,वासी धनौंदा, रिंकी उर्फ चीकू 12 वर्ष वासी धनौंदा तथा अंशु 15 वर्ष वासी झाडली के पीडित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर गठित की गई न्याय महापंचायत की ओर से मंगलवार को एसडीएम कार्यालय कनीना के सामने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम के मार्फत प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता को ज्ञापन प्रेषित किया है। इस बारे में बीती 11 मई को उन्हाणी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में महापंचायत का आयोजन कर न्याय महापंचायत का गठन कर शासन-प्रशासन को उनकी जायज मागों को पूरा करने के लिए सप्ताहभर का अल्टीमेटम दिया गया था। जिसकी अवधि पूरी होने के बाद एसडीएम कार्यालय कनीना के सामने धरना दिया गया। ज्ञापन में रखी गई मागों में मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को एक-एक करोड तथा घायल विद्यार्थियों को 50-50 लाख रूपये की सहायता राशी प्रदान करने, स्कूल की मान्यता रद्द करने,सडक हादसे की जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज से करवाने, स्कूल के दोषी एमडी को शीघ्र गिरफ्तार करने, मृतक विद्यार्थियों को शहीद का दर्जा देने, स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढा को कष्ट निवारण समिति से तत्काल हटाने, मृतक बच्चो के परिजनों को सरकारी नौकरी तथा आजीवन नि:शुल्क मैडीकल सुविधा,घायल विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा आजीवन उच्च स्तरीय मैडीकल सुविधा प्रदान करने सम्बंधी छह मागें रखी गई। न्याय महापंचायत में अतर लाल,रविंद्र सिंह,किशनपाल,प्रमोद सिंह, रतन लाल, राजेंद्र सिंह,राजबीर सिंह,कैलाश,राधेश्याम गोमला, सुमेर शर्मा,मुखत्यार शर्मा,भगवत दयाल, लालचंद, गिरवर शर्मा,करतार सिंह,महेंद्र सिंह, सजय शर्मा,संदीप कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *