कनीना में एआईपीआरओ कार्यालय संचालित करने की मांग
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सब डिवीजन बनने के 10 वर्ष बाद सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से असिस्टेंट इंफोरमेशन एंव पब्लिक रिलेशन आॅफिसर कार्यालय संचालित नहीं किया गया है। जिसे सीएम से शीघ्र ही संचालित करने की मांग की है। जिससे सरकार की जन कल्याणकारी नीतियां आमजन तक नहीं पंहुच पा रही हैं। इस बारे में बीते समय मीडिया कर्मियों ने तत्कालीन विधायक सीताराम यादव एवं एसडीएम सुरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर पदेश के मुख्यमंत्री से कार्यालय खोले जाने की मांग की गई थी। केंद्रीय उर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चीफ मीडिया एडवाईजर सुदेश कटारिया ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद कनीना में शीघ्रता से एआईपीआरओ कार्यालय संचालित करवाने का आश्वासन दिया था। ये कार्यालय खुलने के बाद मीडिया कर्मियों को भी सूचना आदान-प्रदान करने में सुविधा मिलने लगेगी। माना जा रहा है कि जनवरी 2025 तक कनीना के निर्माणाधीन लघु सचिवालय का कार्य पूरा होने के बाद कार्यालय संचालित किया जायेगा।