एचकेआरएन से नहर विभाग में कर्मियों को लगाने की मांग
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन शाखा कनीना व अटेली के कर्मचारियों की बैठक सोमवा को रेवाड़ी रोड स्थित जलघर प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता ब्रांच प्रधान कृष्ण कुमार पूनिया ने की। उन्होंने कहा कि नहर विभाग में लगे एचकेआरएन र्मचारियों को हटाया गया है। जिससे कार्य प्रभावित हुआ है। उनकी पुनः नियुक्ति की मांग को लेकर आज मंगलवार, 21 जनवरी को नहर विभाग के परिमंडल कार्यालय महेंद्रगढ पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें कनीना व अटेली के कर्मचारी भी हिस्सा लेगें। इसी दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में चेयरमैन वेदपाल तंवर, जयपाल यादव,राकेश खोला, जसवंत,वेदप्रकाश, परमजीत, राजेश,,कुलदीप ,राजेश शर्मा, कंवर सिंह, सचिन शर्मा ,संजय शर्मा उपस्थित थे।