जल कर्मियों की मांग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत ही रखा जाए
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर यूनियन संबंधित एआईयूटीयूसी के जिला प्रधान महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज अटेली ब्लाक के जल कर्मियों से सम्पर्क किया तथा जल कर्मियों की समस्याओं से रूबरू हुए। सम्पर्क अभियान के दौरान जल कर्मियों ने बताया कि हमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत ही रखा जाए, क्योंकि पंचायतों के अधीन जल कर्मियों को भारी दबाव व तनाव में काम करना पड़ता है। जल कर्मियों का वर्ष 2020 से बकाया एरियर दिया जाए तथा वेतन हर माह समय पर दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। जल कर्मियों ने बताया कि ना ही हमें न्यूनतम वेतन मिलता है और ना ही सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया गया है।
जिला प्रधान ने दिनांक 16 फरवरी को औद्योगिक हड़ताल व ग्रामीण बंद में बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की। उल्लेखनीय है कि केंद्र व राज्य सरकारों की मजदूर-कर्मियों विरोधी नीतियों के खिलाफ केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी फेडरेशनों के आह्वान पर 16 फरवरी को देशव्यापी औधौगिक हड़ताल व ग्रामीण बंद का आह्वान किया है, जिसमें जल कर्मी भी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। सम्पर्क अभियान में अमीलाल, विक्रम, सोमदत्त, अजय, कपिल, संदीप, कबूल, शिवकुमार, दयाचंद, प्रताप, सुरेंद्र सहित अनेक जल कर्मियों ने भाग लिया।