स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा के एसीएस से नूंह आकर निरीक्षण करने की मांग
विधायक आफताब अहमद ने चण्डीगढ़ में की बैठक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । नूंह जिले की चिकित्सा सुविधाओं में सुधार के लिए नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मंगलवार को चंडीगढ़ में अतरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग सुधीर राजपाल आईएएस से बैठक की। बैठक में विधायक और अतरिक्त मुख्य सचिव के बीच जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने पर जोर दिया गया। विधायक आफताब अहमद ने एक लिखित पत्र सौंपकर कई मांगें उठाई जिनमें नूंह जिले की कई सुविधाओं के साथ शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज में सुधार की मांग प्रमुख है।
विधायक आफताब अहमद ने सुधीर राजपाल आईएएस जो स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा के एसीएस हैं उन्हें ख़ुद अपनी मेडिकल टीम के साथ कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए विधायक आफताब अहमद ने कहा है।
विधायक आफताब अहमद ने जो मांगे प्रमुखता से उठाई उनमें शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में
डाक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ़ की नियुक्ति करने, चिकित्सा यंत्र, दवाइयां, एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने, मरीजों, गरीब परिजनों की समस्याओं का प्रथमिकता पर निदान करने के लिए कहा है।
बता दें विधायक आफताब अहमद ने बीते विधानसभा सत्र में सदन में इन मुद्दों को उठाया था जिसमें मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि इनका निदान किया जायगा। इसे सिलसिले में विधायक आफताब अहमद चंडीगढ़ में विभाग के आला अधिकारियों से मिले हैं।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि लोगों को सही इलाज मिले ये लोगों का हक है और उन्हें वो सुविधाएं प्रदान की जाए ये उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहाँ कि बीजेपी सरकार जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नज़रंदाज कर रही है जो बेहद ग़लत है। विधायक ने कहा कि वो लगातार संघर्ष करेंगे जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है।