दीक्षांत समारोह में 1536 विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को दी जायेगी डिग्री

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू में मुख्य अतिथि होंगी। यह समारोह 21 अगस्त, 2024 को विश्वविद्यालय के शकुंतलम सभागार में आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने दीक्षांत समारोह के आयोजन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप सम्मिलित होने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, जो विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं, समारोह की अध्यक्षता करेंगे। राष्ट्रपति का आगमन विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि यह दूसरी बार है जब भारत का कोई राष्ट्रपति इस संस्थान का दौरा करेगा। इससे पहले, भारत के तीसरे राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ जाकिर हुसैन ने 20 नवंबर, 1968 को तत्कालीन वाईएमसीए इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग, फरीदाबाद की नींव रखी थी।

दीक्षांत समारोह के दौरान, वर्ष 2023 में अपनी डिग्री पूरी करने वाले 1536 विद्यार्थियों और शोधार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जिसमें 998 स्नातक, 525 स्नातकोत्तर और 13 पीएचडी शामिल हैं। डिग्री प्राप्त करने वालों में 874 छात्र और 662 छात्राएं हैं। इसके अलावा, समारोह में दो मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें से 75,000 रुपये राशि का एक राज्यपाल-कुलाधिपति स्वर्ण पदक है जो ओवरआॅल बीटेक टॉपर को दिया जाता है तथा 65,000 रुपये राशि का एक मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक शामिल है जो ओवरआॅल बीटेक टॉपर छात्रा को दिया जाता है। इस बार भी पारंपरिक भारतीय वेशभूषा दीक्षांत समारोह के ड्रेस कोड का हिस्सा रहेंगे। सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए 20 अगस्त, 2024 को शाकुंतलम् सभागार में दोपहर 2 बजे पूर्वाभ्यास में हिस्सा लेना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *