खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (ई-वेस्ट) को सामान्य कूड़े में न फेंका जाए: डॉ विजयपाल यादव

समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉo विजयपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम फरीदाबाद के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट विभाग की तरफ से आमजन नागरिकों को जागरूक करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए अवगत कराया कि मोबाइल, कंप्यूटर, टीवी, फ्रिज आदि जैसे पुराने/खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (ई-वेस्ट) को सामान्य कूड़े में न फेंका जाए। उन्होंने कहा कि ई‑वेस्ट (प्रबंधन) नियम, 2022 के अंतर्गत ई-वेस्ट का निपटान केवल अधिकृत संग्रह केन्द्रों अथवा पंजीकृत रीसाइक्लरों के माध्यम से ही किया जाना अनिवार्य है।
अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉo विजयपाल यादव ने कहा कि नगर निगम फरीदाबाद के निगम आयुक्त श्री धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए लगातार स्वच्छता के लिए कार्य कर रहा है।उन्होंने जानकारी दी कि थोक कचरा उत्पादक (BWGs) जैसे कार्यालय, संस्थान, RWA एवं वाणिज्यिक इकाइयाँ अधिकृत रीसाइक्लरों से अनिवार्य रूप से टाई-अप करें।
अधिकृत रीसाइक्लरों की सूची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है: https://cpcb.nic.in
फरीदाबाद को स्वच्छ, हरित एवं पर्यावरण-अनुकूल बनाएं बनाने में सभी नागरिकों,सभी रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन का सहयोग जरूरी है।