अपने नाम को सार्थक किया दीपक यादव ने हाई मास्क लाइट से करेंगे उजाला
City24news/अनिल मोहनिया
फरीदाबाद। कहावत है कि जैसा नाम वैसा काम और अपने नाम के मुताबिक कार्य कर पाना इतना भी आसान नहीं है, लेकिन इरादे अगर नेक हों तो फिर चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों ना आए। बस इसी का जीता जागता उदाहरण हैं दीपक यादव जी हां हम बात कर रहें हैं
निवर्तमान पार्षद दीपक यादव की जिन्होंने सौर ऊर्जा से संचालित हाई मास्क लाइट राधा कृष्ण पार्क सेक्टर-2 व अहीर वारा, वाल्मीकि बस्ती, राव कालोनी के चोराहे पर स्थापित करायी। यह लाइट बिना किसी बिजली के इस्तेमाल किये चलेगी। जिसके लिए स्थानीय नागरिकों ने दीपक यादव की जमकर तारीफ की। खैर ! दीपक का तो काम ही है रोशनी करना।