दीपक डागर बने जोगी नाथ धर्मशाला के प्रधान

0

City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। मोहल्ला कुतुबपुर स्थित जोगी नाथ समाज धर्मशाला प्रबंधन कमेटी की एक आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें सभा द्वारा नई कार्यकारिणी व पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस प्रक्रिया के लिए सभा द्वारा पहले ही संस्था के सभी सदस्यों को फोन व शोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दी गई थी। बैठक में सभा ने अपने कार्यकाल का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया। सभा द्वारा निर्णय लिया गया कि  जब कभी किसी को धर्मशाला से संबंधित हिसाब किताब देखने की जरूरत हो तो कम से कम पाँच व्यक्तियो का समूह हो तभी हिसाब किताब दिखाया जायेगा। सदस्यों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि धर्मशाला के पदाधिकारी 20,000 रुपये तक का खर्च संयम से कर सकते है। 20,000 रुपये से ज्यादा खर्च के लिए कम कम है 06 पदाधिकारियों की सहमति होना अनिवार्य है। प्रधान पद के लिए दीपक डागर पुत्र मगंल राम डागर को मौखिक रूप से सर्वसम्मति से चुना गया। इसी प्रकार मोनू डागर पुत्र महेन्द्र को सचिव पद के लिए चुना गया। हरीश

कुमार पुत्र विनोद कुमार को खजांची के तौर पर चुना गया।  कृष्ण डागर पुत्र सुल्तान सिंह को धर्मशाला के संरक्षक के पद पर चुना गया।

कार्यकारिणी सदस्य में सुरेश,  सुरेश कुमार शास्त्री, भारतभूषण, सुरेन्द्र कुमार, सुशील कुमार, रवि कुमार, राजकुमार डागर, दीपक कुमार, आशीष, योगेश डागर, अजित डागर  को चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *