दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना एवं स्वास्थ्य जांच कैंप का होगा शुभारंभ।

0

– 25 सितम्बर को होंगे जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम।
– जिला स्तरीय कार्यक्रम में रेखा शर्मा, राज्यसभा सांसद रहेंगी मुख्य अतिथि : अखिल पिलानी
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | हरियाणा सरकार की ओर से महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना” एवं स्वास्थ्य जांच कैंपों का शुभारंभ 25 सितम्बर 2025 को किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा प्रातः 11:00 बजे इस योजना का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा।

मुख्य सचिव हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिला नूंह सहित सभी उपमंडलों में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं योजना से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में रेखा शर्मा, राज्यसभा सांसद मुख्य अतिथि रहेंगी एवं संजय सिंह, पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार भी साथ रहेंगे। कार्यक्रम लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में आयोजित किया जाएगा।

उप मंडल फिरोजपुर झिरका में नसीम अहमद पूर्व विधायक मुख्य अतिथि रहेंगे तथा कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जाएगा।

उप मंडल तावडू में जान मोहम्मद जिला प्रमुख मुख्य अतिथि रहेंगे तथा कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होगा।

उपमंडल पुनहाना में एजाज खान मुख्य अतिथि रहेंगे और वहां पर भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुनहाना में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

डीसी ने बताया कि इस अवसर पर पात्र महिलाओं का पंजीकरण भी किया जाएगा और उन्हें योजना का लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *