समर्पित नागरिक उन्नत देश की नींव का पत्थर होते हैं, समर्पित नागरिकों से ही देश तरक्की करता है : अशरफ अली

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । समर्पित नागरिक उन्नत देश की नींव का पत्थर होते हैं, समर्पित नागरिकों से ही देश तरक्की करता है , उक्त कथन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला कोऑर्डिनेटर अशरफ अली ने पीएम श्री स्कूल पाटखोरी  में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन पर वॉलेंटियर्स  को संबोधित करते हुए कहा।  उन्होंने कहा कि एन एस एस देश को समर्पित नागरिक देना चाहता है प्रधानाचार्य परवीन सैनी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में शामिल होकर विद्यार्थी देश के प्रति प्रेम और सेवा भावना की गुण विकसित कर सकते हैं। विद्यार्थी जीवन से ही एक नागरिक के अंदर अच्छे गुण विकसित होता है यही राष्ट्रीय सेवा योजना का मकसद है। उन्होंने कहा कि एनएसएस के साथ दिवसीय शिविर में जो भी कुछ विद्यार्थियों ने सीखा है इसका असर व्यक्तिगत जिंदगी में भी दिखाई देना चाहिए । इस अवसर पर गौशाला समिति के उप प्रधान नरेश गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हो कहा कि बच्चों की सेवा भावना को देखकर उनको अपना बचपन याद आ गया वह भी विद्यार्थी जीवन से ही राष्ट्रीय सेवा योजना और स्काउट के विद्यार्थी रहे थे । खेलो में उनकी बचपन से व्यक्तिगत रुचि रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि खुद को देश के प्रति समर्पित रखें और हक बात करने से कभी न झिझकें। मोहम्मद शाहिद  प्रवक्ता ने  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें समर्पित  और अनुशासित रहने का पाठ पढ़ाया। पीएम श्री स्कूल  के मीडिया कॉर्डिनेटर और प्रवक्ता नाजिम आजाद ने बताया कि स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर कार्य कर रहा है, पीएम श्री स्कूल पाटखोरी में तीनों संकायों में पढ़ाई होती है और सीबीएसई और अंग्रेजी माध्यम का स्कूल भविष्य में इलाके के लिए अच्छे अधिकारी और नागरिक देगा। एनएसएस के कोऑर्डिनेटर पदम सिंह ने 6 दिनों में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दें सभी विजेता छात्रों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट लेकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के अलावा दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *