22 जनवरी को लेकर मंदिरों में होने लगी सजावट
- मंदिरों में लगाई जा रही हैं रंग बिरंगी लाइट
- क्षेत्र के मंदिर पूरी तरह से राममय हुए
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। दीपावली की तरह मंदिरों को सजाया जा रहा है इतना ही नही बाजारों में लोग खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। दुकानों पर भगवा श्री राम और हनुमान के ध्वज सहित कई तरह की सामग्री बेची जा रही है। वहीं 22 जनवरी को होने वाले विभिन्न कार्यक्रम शांति पूर्वक संपन्न हो।इसके लिए जिला पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाला मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे ही क्षेत्र भी पूरी तरह से भगवा रंग में रंगा दिखाई दे रहा है। राम उत्सव की तैयारी को लेकर होडल क्षेत्र में दर्जन स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। होडल के बाजार भी दीपावली की तरह पूरी तरह से गुलजार नजर आ रहे हैं। श्रद्धालुओं द्वारा बाजार में राम मंदिर स्वरूप ध्वज दीप सहित अनेको सामान की खरीदारी की जा रही है। बाजार में खरीदारी करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि राम मंदिर स्थापना दिवस को लेकर उन्हें बेहद खुशी है कि आखिरकार बड़ी संख्या में कार सेवकों के बलिदान के बाद यह खुशी की घड़ी आई है। राम मंदिर उत्सव को लेकर बंचारी के मंदिरों में, सौंध के मंदिरों में,गांव खन्मी के श्री राम मंदिर में उत्सव को अलग-अलग तरीकों से मनाया जा रहा है। दर्जनों स्थानों पर सुंदरकांड का पाठ रखा गया है। प्रसाद और भंडारों की व्यवस्था की गई है। उत्सव की तैयारी को लेकर भगवान श्री राम भगवान की झांकियां, श्री राम नाम की माला जपने, हनुमान चालीसा और दीपक उत्सव के साथ खुशियां मनाई जाने की तैयारी की जा रही है। इस्कॉन संस्था, श्री कृष्ण कृपा मंच द्वारा भी राम उत्सव को मनाए जाने की जोरदार तैयारी किया जाना सामने आ रहा है। न्यू कॉलोनी सनातन धर्म मंदिर कमेटी के अध्यक्ष लाजपत विरमानी ने बताया की 22 जनवरी को राम मंदिर उत्सव की तैयारी सनातन धर्म मंदिर में भी जोरदार तरीके से की जा रही है। मंदिर में मुख्य अतिथि पलवल विधायक दीपक मंगला पहुंचेंगे। 22 जनवरी को मंदिर में सुंदरकांड का पाठ, राम भजन कीर्तन के बाद विशाल भंडारे की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया मंदिर में दीपावली की तरह राम मंदिर उत्सव मनाया जाएगा। रंग – बिरंगी लाइटों से मंदिर को सजाया जा रहा है। वही जिला पुलिस कप्तान अंशु सिंगला ने बताया कि राम उत्सव को लेकर बाजारों में चहल-पहल बनी हुई है। पुलिस ने सुरक्षा प्रबंधन को लेकर पूरी तरह से तैयारी की हुई है।