हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज
-कथित गौ-तस्कर जमील की मौत को लेकर बॉर्डर पर तनाव, पुलिस ने की जांच शुरू
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा-राजस्थान सीमा पर स्थित नूंह जिले के लुहिंगाकला गांव एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मामला गरमा गया है। कथित गो-तस्कर जमील की मौत के मामले में आखिरकार पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना बुधवार सुबह करीब 8 बजे की है, जब जमील अपने भतीजे साकिर के साथ किसी जरूरी कार्य से राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्र की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मानोता गांव के पास कुछ स्थानीय युवकों ने उनके वाहन को कथित रूप से लूटपाट की नीयत से रोकने की कोशिश की। जब दोनों नहीं रुके तो उनका पीछा किया गया और रास्ते में उन्हें जबरन रोककर बेरहमी से पीटा गया।
शिकायतकर्ता साकिर के अनुसार, हमलावरों में शामिल नटवर व मजलस पुत्र मंती निवासी श्यामदीका, थाना पहाड़ी, जिला डीग समेत 2-3 अन्य अज्ञात लोगों ने लाठियों और लोहे की रॉड से हमला किया। नटवर ने जमील की गर्दन पर लोहे की रॉड से वार किया, जबकि मजलस ने लाठी से कंधे पर हमला किया। हमले में जमील गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। साकिर किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला।
परिजनों ने मामले में पुलिस पर लापरवाही और मुकदमा दर्ज करने में देरी का आरोप लगाया। काफी विरोध और दबाव के बाद थाना पहाड़ी पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। परिजनों की मांग पर पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की निगरानी में कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
राजस्थान पुलिस का दावा है कि मृतक जमील प्रतिबंधित पशु तस्करी के मामलों में पहले से कई बार गिरफ्तार हो चुका था और इस मामले में उसे नाकाबंदी के दौरान हिरासत में लिया गया था। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि स्थानीय गुंडों को संरक्षण देकर पुलिस ने उनके सहयोग से जमील की हत्या कराई और अब आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है।
घटना के बाद बॉर्डर क्षेत्र में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी, जिससे तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी। अब मामला दर्ज होने के बाद स्थिति सामान्य हो रही है, लेकिन परिजन दोषियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग पर अड़े हुए हैं।
मृतक की पत्नी ने कहा मेरे पति को बेकसूर मारा गया। हमें इंसाफ चाहिए। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, चाहे वो कोई भी हो।