दो नंदी महाराज की गल घोटू बीमारी के कारण मृत्यु
City24news@हरिओम भारद्वाज
होडल | आपको बता दे की हर वर्ष गल घोटू की बीमारी आती है पशु इस बीमारी से मृत्यु हो जाती लेकिन सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते है अब यह बीमारी फिर से पशु को अपने आगोश में लेती जा रही है ऐसा ही मामला होडल की गढ़ी पट्टी मै सामने आया है बिजेंद्र सिंह सौरव राष्टीय अध्यक्ष कारण मानव कल्याण को सेवा ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर उनका दाह संस्कार किया नमक धूप दीप कपड़ा वितरण करके उनको मिट्टी में दबाया उसी के कारण
मानव कल्याण गौ सेवा ट्रस्ट का सरकार से अनुरोध है की जल्दी से जल्दी वेटरनरी डॉक्टर को सूचना दी जाए जितने भी गांव में आवारा पशु एवं गोवंश गौ माता घूम रहे हैं सभी को टीका तुरंत लगना चाहिए क्योंकि अभी-अभी सूचना मिली दो गोवंश और बीमार हैं परंतु उनको तो डॉक्टर की सहायता से टिका लगवा दिया गया है फिर भी काफी गोवंश है सभी को जल्दी से जल्दी मानव कल्याण गौ सेवा ट्रस्ट का अनुरोध है कि टीकाकरण तुरंत प्रभाव से होना चाहिए
मानव कल्याण गौ सेवा ट्रस्ट गढ़ी पट्टी होडल जिला पलवल हरियाणा सरकार से मांग की है की जल्द पशुओं को टीकाकर्ण होना चाहिए