सडक पर टहल रहे युवक की मौत, मामला दर्ज

City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | खाना खाने के बाद गांव औरंगाबाद निवासी युवक दुघर्टना में घायल हो गया। जानकारी मिलने के बाद घायल युवक को अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। गांव निवासी अजीत सिहं ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पुत्र राहुल 21 फरवरी को खाना खाने के बाद अपने साथी अमित के साथ सर्विस रोङ पर टहल रहे थे। इसी दौरान मीत्रोल मन्दिर तुलसी कुण्ड के पास दुर्घटना की सूचना मिली, जिसमें अमित व राहुल को दुर्घटना की चोटों के कारण राहुल की मौत हो गई व अमित गम्भीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।