अटल सत्य है मृत्यु: दुष्यंत चौटाला

0

दुश्यंत चौटाला ने दी किसान नेता टीकाराम अधाना को श्रृद्वांजलि
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद
। मृत्यु अटल सत्य है। इसलिए ईश्वर नेे जो जोवन हमें दिया है उसे लोगों की सेवा और भलाई में लगाना चाहिए। यह बात हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भारतीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और किसान नेता टीकाराम अधाना के श्रृद्वांजलि देने के उपरांत कहें। आपको बता दे कि टीकाराम गुर्जर इनेलो पार्टी के सबसे पहले जिलाध्यक्ष थे फरीदाबाद से। इसके अलावा वे जजपा बल्लभगढ़ के हल्का अध्यक्ष  सौराज अधाना के बड़े भाई थे। गुर्जर आदोंलन में भी उन्होनें बढ़ चढक़र भाग लिया था और किरोड़ीमल बैंसला के बाद दूसरे नंबर पर उनका नाम आता था। पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने आज टीकाराम गुर्जर के आकस्मिक निधन पर उनके ऊचां गांव स्थित निवास पर पहुंच कर गहरी शोक संवेदना प्रकट की। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि टीकाराम जी जैसे समाज सेवी का जाना समाज के साथ साथ पूरे शहर के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होनें कहा कि टीकाराम जी ने अपने कार्यों को इतनी सहजता एवं प्रेमपूर्वक अंजाम दिया कि उनके व्यक्तित्व ने प्रत्येक के दिल में एक अमिट छाप बनायी। उन्हें सभी प्रेम एवं सम्मान देते थे। उन्होनें कहा कि यद्यपि हम सभी भौतिक रूप से उनकी रिक्तता का अहसास करते रहेगें परन्तु उनका महान जीवन,अतुल्य योगदान एवं उनकी शिक्षायें निरन्तर हमें प्रेरित करती रहेगीं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे एवं सभी परिवार जनों को अपार दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इस अवसर जजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी,इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा,हरमीत सिंह,तेजपाल डागर,अनिल खुटैला, विनोद अधाना, सतीश अधाना, महेश अधाना, मनोज अधाना, लाला अधाना सहित कई ग्रामीण मौजुद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *