जमीनी विवाद में जानलेवा हमला और लूट, पीड़ित ने मोहम्मदपुर अहीर थाना में दी शिकायत।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के तावडू खंड के गांव बेरी में जमीनी विवाद को लेकर शनिवार को जमशेद पर जानलेवा हमला और लूट की घटना सामने आई है। पीड़ित जमशेद ने इस मामले की शिकायत मोहम्मदपुर अहीर थाना में दर्ज कराई है।
पीड़ित जमशेद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक फार्महाउस पर केयरटेकर का काम करता है और वहीं उसका एक जमीन भी है। शनिवार शाम करीब 5 बजे वह अपनी जमीन की पैमाइश कर रहा था, तभी कुछ दबंगों ने उस पर हमला कर दिया।
पीड़ित जमशेद ने बताया कि गांव बेरी निवासी बसीर पुत्र दीनू, अबुल कलाम उर्फ शाहरुख पुत्र गोरख, ननुन पत्नी गोरख, आमिर पुत्र गोरख और गोरख पुत्र कान्हा दो गाड़ियों — एक काले रंग की स्कार्पियो और एक काले रंग की क्रेटा — में सवार होकर मौके पर पहुंचे। उनके साथ चार-पांच और लोग भी थे, जिनके पास डंडे और अवैध हथियार थे।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने आते ही उस पर जानलेवा हमला कर दिया और उसकी जेब में रखे 2 लाख रुपये और मोबाइल फोन छीन लिए। हमले के दौरान उसने बचने की कोशिश की और शोर मचाया, जिसके बाद पास के खेत में ही काम कर रहे गांव के हस्सन पुत्र वजीर, गफ्फार पुत्र उमराव और जफर पुत्र जलेब मौके पर पहुंचे। इन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन जाते-जाते पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर गए।
जमशेद ने बताया कि भागते समय आरोपियों से उसका मोबाइल खेतों में गिर गया, जो बाद में बरामद हुआ। जमशेद ने कहा कि उसने गफ्फार से 3 लाख रुपये घर से मंगवाए थे, जिनमें से करीब 1 लाख 1 हजार रुपये उसने मोहम्मदपुर अहीर निवासी नरेश (हार्डवेयर दुकानदार) और धर्म हसनपुर को उसी दिन दिए थे, जबकि बचे हुए 2 लाख रुपये हमलावर छीनकर ले गए।
घटना के बाद जमशेद ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पिछले कुछ समय से उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। उसने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा मिल सके।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।