आधार कार्ड अपडेट कराने की डेडलाइन आगे बढ़ी, नई डेडलाइन 14 जून 2025

0

नागरिक जल्द करें आधार कार्ड अपडेट, ‘माई आधार पोर्टल’ पर स्वयं निशुल्क कर सकते हैं अपडेट
उपायुक्त का जिला वासियों से आधार अपडेट करने का आह्वान, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में ना हो परेशानी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज है और यूआईडीएआई के नियमों के अनुसार 8 से 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड अपडेट करने की तारीख को यूआईडीएआई द्वारा आगे बढ़ा दिया गया है, अब नागरिक 14 जून 2025 तक आधार अपडेट किया जा सकता है। आधार कार्ड को अपडेट करने का कार्य धारक स्वयं भी ‘माई आधार पोर्टल’ (http://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जाकर निशुल्क कर सकता है। इसके अलावा किसी भी सीएससी व आधार सेंटर पर जाकर निर्धारित फीस के साथ कार्ड अपडेट करवाया जा सकता है। उपायुक्त ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, वे अपने आधार कार्ड में समय रहते अपडेशन जरूर करवा लें ताकि उन्हें भविष्य में सरकारी योजना का लाभ लेने व अन्य किसी प्रयोजन में समस्या पेश ना आए। आधार कार्ड को अपडेट के लिए जो दस्तावेज इस्तेमाल करते हैं उस पर आपका नाम, जन्मतिथि सही होनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र या अन्य निर्धारित पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। सीएससी व आधार सेंटर पर निर्धारित शुल्क (डाक्यूमेंट अपडेशन हेतु 50 व बायोमेट्रिक अपडेशन हेतु 100 रुपये) की अदायगी करते हुए आधार कार्ड अपडेट करवाया जा सकता है। 

  उन्होंने बताया कि आधार कार्ड धारक द्वारा स्वयं ऑनलाइन अपडेट करने पर किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड धारक माईआधारपोर्टल से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, वहीं माय आधार ऐप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी उपलब्ध है। डीसी ने जिला वासियों से इस आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है, ताकि सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे।

अपडेशन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन कार्ड, पासपोर्ट, सेना कैंटीन कार्ड, डेट ऑफ बर्थ, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोट. पैन कार्ड, मार्क शीट्स, एसएसएलसी बुक/सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ, पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, पासबुक, राशन कार्ड, डाकघर खाता विवरण, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, पानी का बिल आदि दस्तावेज शामिल हैं। इनकी पूरी सूची माईआधार पोर्टल पर उपलब्ध है। इससे पूर्व आधार को ऑनलाइन फ्री में अपडेट करने की समय सीमा 14 दिसंबर, 2024 निर्धारित की गई थी, जिसे आगे बढ़ाते हुए यूआईडीएआई द्वारा 14 जून 2025 तक कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *