लापता युवक का शव मकान के पास प्लाट में फंदे से लटका मिला
पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | चार दिन से लापता युवक का शव उनके मकान के सामने खाली पड़े एक मकान के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची मुंडकटी थाना पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। फिल्हाल मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों बयान पर 174 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी संदीप ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस को सूचना मिली की सौंदहद गांव में एक 22 वर्षीय युवक ने अपने मकान के सामने खाली पड़े मकान के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, शव फांसी पर लटका हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। मृतक युवक की पहचान सौंदहद गांव निवासी प्रताप के 22 वर्षीय बेटा प्रिंस के रुप में हुई है। बताया कि प्रिंस 25 जनवरी को अचानक अपने घर से लापता हो गया था। जिसको परिजनों काफी तलाश किया, लेकिन कहीं नहीं मिला। उन्हें सूचना मिली की प्रिंस का शव गांव में ही उनके मकान के पास बंद पड़े एक मकान के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। सूचना पाकर मृतक के परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि प्रिंस के गले में बिजली के तार थे और उसका शव दरवाजे से लटक रहा था। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि किसी ने प्रिंस की हत्या कर शव को यहां लटका दिया है। पुलिस ने फिल्हाल मृतक के परिजनों के बयान पर 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा की प्रिंस की मौत कैसे हुई। उसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।