नशा मुक्ति अभियान युवा शक्ति के उत्थान में निभाएगा निर्णायक भूमिका: विजय प्रताप

0

नई नस्लों को नशे से बचने के लिए नशा मुक्ति जागरूकता अभियानों का चलाया जाना अति आवश्यक पुलिस अधीक्षक नूँह।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिले के प्रमुख गांव टाँई में नशा मुक्ति जन-जागरण अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक नूँह विजय प्रताप आईपीएस ने कहा कि यदि समय रहते आप लोग जागरूक नहीं हुए तो युवा पीढ़ी का विनाश निश्चित है क्योंकि क्षेत्र के अधिकतर युवा इस बुरी लत का शिकार हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा वह बीमारी है जिससे न केवल व्यक्ति शारीरिक रूप से कमजोर होता है बल्कि आर्थिक रूप से भी टूट जाता है। नशा पीड़ित व्यक्ति अपनी संतान,पत्नी व परिवार की तरफ बिल्कुल ध्यान ही नहीं दे । उसका अपना जीवन तो बर्बाद होता ही है वह अपनी आने वाली नस्लों के लिए भी स्वयं कब्र खोद देता है।अतः समय की मांग है कि अब आप सब लोगों को नशा मुक्ति अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेकर समाज में फैल रही इस बुराई से लोगों को बचाना चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नशा मुक्ति अभियान न केवल युवाओं को नशे से बचाएगा बल्कि उनको उच्च शिक्षा के लिए भी प्रेरित करेगा जो विद्यार्थी या युवा नशे से बच जाएंगे वे शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मापदंड स्थापित करते हुए न केवल सरकारी विभागों में उच्च पदों पर नियुक्ति प्राप्त कर सकेंगे बल्कि प्राइवेट सेक्टर में भी वे अपना,अपने गाँव,प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करेंगे|शिक्षा और खेल ऐसी विधाएं हैं जिनसे जिस व्यक्ति का भी लगाव हो जाता है वह एक सफल और सभ्य इंसान के रूप में विकसित होकर अपने विकास के साथ-साथ अपने समाज के उत्थान में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है| उन्होंने कहा कि नशा बेचने वाले,नशा करने वाले व उनका,सहयोग करने वाले कान खोल कर सुन लें यदि उन्होंने अब भी यह घृणित कार्य नहीं छोड़ा तो उनके लिए मात्र दो ही जगह होंगी या तो वे जेल में पहुंचा दिए जाएंगे अन्यथा उनको जिला नूँह हर अवस्था में छोड़ना पड़ेगा। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए आग्रह किया कि आज हम सब का यह प्रण लें कि मेवात को हमें नशा मुक्त बनाना है। इस पुनीत कार्य में आप सब लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। प्रशासन किसी कार्यक्रम को सफल बनाने में जब तक पूर्णतया सफल नहीं हो पाता जब तक उसे आमजन का सहयोग नहीं मिलता। इसलिए आप सब लोग नशा मुक्ति अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं|इस अवसर पर तैयब हुसैन घासेडिया, दीन मोहम्मद मामलिका, हिदायत कमांडो चन्दैनी,फखरुद्दीन घासेड़ा,शमीम अटेरना व अफजल मालब सहित अनेक वक्ताओं ने नशा मुक्ति पर अपने विचार रखें।पुलिस अधीक्षक का कार्यक्रम में पधारने पर गांव टाँई के सरपंच प्रतिनिधि मास्टर जमील ने पुष्पगुच्छ देकर तथा गांव की सरदारी ने पुलिस अधीक्षक का पुष्पाहार पहना कर स्वागत किया|स्वागत भाषण में मास्टर जमील ने कहा कि हम सभी ग्रामवासी अपने गांव के युवाओं को नशे की लत,जुआ व सट्टा आदि बुराइयों से बचना चाहते हैं जिसमें हमें पुलिस एवं जिला प्रशासन के सहयोग की अत्यधिक आवश्यकता है। मंच संचालक प्राध्यापक अशरफ मेवाती ने कहा कि हमारे जिले के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा आईएएस एवं पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप आईपीएस द्वारा शुरू की गई इस शानदार पहल का हम सभी दिल से धन्यवाद करते हैं। इस मुहिम का बहुत अच्छा व सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। नशाखोर व नशा तश्कर अब मुँह छुपाते फिर रहे हैं। लगभग सभी गांवों में अब खुलेआम नशा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि ईद के बाद गाँव,खण्ड एवं जिला स्तर पर एथलेटिक्स,कबड्डी कुश्ती,हॉकी और फुटबॉल, भारोत्तोलन व मुक्केबाजी जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएं ताकि युवा खेलों की तरफ प्रेरित होकर नशा एवं सट्टा जैसी सामाजिक बुराइयों से बच सकें। पुलिस अधीक्षक ने इस सुझाव को सुनते ही घोषणा की कि ईद के बाद जिला स्तर पर खेल महा कुम्भ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर चौधरी हारून,इकबाल प्रधान व उसमान ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान महमूद,पूर्व सरपंच अकबर, मौलवी नफीस,नासिर,आस मौहम्मद,हाजी याकूब,शहरुद्दीन,हाफिज नूर मौहम्मद,हाजी ईसब,मुबारक,हाजी असगर,अब्दुल रशीद,ईसब,अल्ली,मन्नी,आस मोहम्मद,आसूबा, लियाक़त,जान मोहम्मद, रमज़ान,हसन मोहम्मद सतपूतियाका,इसराइल पूर्व सरपंच धांदूका,हुक्म चंद सरपंच प्रतिनिधि धाँदूका, हाजी नंबरदार मन्नाकी,ईल्यास,अली मोहम्मद,जफरु सहित हजारों ग्रामीण मौजूद रहे| मास्टर जमील ने सभी गणमान्यों का पधारने पर धन्यवाद वयक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *