डीसी विक्रम सिंह ने किया हाफ मैराथन में भागीदार बनने के लिए प्रेरित
City24news/ब्यूरो
डीसी विक्रम सिंह जो स्वयं हाल ही में मुंबई में आयोजित हुई 42 किलोमीटर की मैराथन में भाग लेकर आए हैं ने स्वास्थ्य लाभ के साथ ही ड्रग फ्री हरियाणा में अपनी आहुति डालने के लिए आमजन को फरीदाबाद की हाफ मैराथन में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी से हाफ मैराथन में भागीदारी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में हाफ मैराथन में भाग लें।
इस अवसर पर एडीसी साहिल गुप्ता, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।