डीसी मोनिका गुप्ता ने की मेरी प्यारी लाडो अभियान की शुरुआत
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। लिंग अनुपात को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज मेरी लाडो मेरी शान कार्यक्रम के तहत मेरी प्यारी लाडो अभियान की शुरुआत की। पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला के विभिन्न एनजीओ, सामाजिक संगठनों तथा अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि मेरी प्यारी लाडो अभियान के तहत सरकार और समाज मिलकर उस सोच के खिलाफ जंग छेड़ेंगे जो यह मानते हैं कि बेटियां बेटों से कम हैं। उन्होंने कहा कि सबसे कठिन कार्य समाज की सोच में बदलाव लाना है। हम इस कार्य को लोगों के सहयोग से पूरा करेंगे। आज भी समाज में दक़ियानूसी सोच बरकरार है। हमें उसे बदलना है।
उपायुक्त ने कहा कि मेरी प्यारी लाडो अभियान के तहत जिला के सभी नागरिक अपनी बेटियों के साथ तक खुशी के पल शेयर करेंगे। इसके लिए बेटियों के साथ अपना फोटो या वीडियो 14 फरवरी तक सांझा करेंगे। इसमें टॉप 20 एंट्री को भविष्य में एक समारोह आयोजित करके सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह फोटो और वीडियो किसी भी उम्र की बेटी के हो सकते हैं, क्योंकि एक पिता के लिए बेटी हमेशा पापा की परी ही होती है। इसमें उसके जन्मदिन, स्कूल जाने वाला पहला दिन या किसी उपलब्धि से संबंधित कोई वीडियो शेयर किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी सांझा की। जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा ने बाल विवाह रोकने में सहयोग करने का आह्वान किया। जिला कल्याण विभाग से सुरेश शर्मा ने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल कारवा, जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद, कनीना के एसडीएम सुरेंद्र कुमार, सीएमओ डॉ रमेश चंद्र आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, डीएसपी सुरेश कुमार, सीएमजीजीए दिवाकर कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बाक्स:
-सामाजिक बदलाव के लिए किए जा रहे प्रयास
नारनौल। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में लोगों की सोच को बदलने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर सबसे सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाता है। कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा है। गीता महोत्सव में कुआं पूजन किया गया था। मैराथन का आयोजन तथा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता गरिमा को म्हारी लाडो म्हारी शान कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाने सहित कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं।
बाक्स:
-बेटियों के लिए सरकार चला रही अनेक योजनाएं : उपायुक्त
नारनौल। मेरी प्यारी लाडो अभियान की शुरुआत के मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज पंचायत भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बेटियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चल रही है। उनके जन्म से लेकर शिक्षा तक स्तर पर बेटियों को आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। ऐसी गतिविधियों में शामिल नागरिकों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है। यह एक सामाजिक बुराई है। इसे दूर करने के लिए लोगों को भी आगे आना होगा। इस तरह की गतिविधि पर नागरिक जिला प्रशासन को सूचित करें।
बॉक्स:
-ऐसे भेजें फोटो व वीडियो
नारनौल। डीसी मोनिका गुप्ता ने बताया कि मेरी प्यारी लाडो अभियान के तहत 14 फरवरी तक गूगल लिंक के माध्यम से अपनी फोटो व वीडियो अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले दिए गए बारकोड व https://forms.gle/hxZ6GHdEEzSVQ7ju5 पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा। पेज पर सबसे पहले ईमेल आईडी भरनी होगी। इसके बाद पिता का नाम, बेटी का नाम, बेटी की शैक्षणिक जानकारी, पूरा पता व उसके बाद एड फाइल में जाकर फोटो व वीडियो अपलोड करें। इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।