कनीना आनाज मंडी का डीसी ने किया निरीक्षण

-सरसों व गेहूं की खरीद एजेंसी व मार्केट कमेटी के अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
-किसानों की वजन सम्बंधी समस्या पर धर्मकांटे की बजाय छोटे कांटे से तुलाई कर संशय दूर करें
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की नयी मंडी चेलावास में तीन दिन के अवकाश के बाद सोमवार से सरसों की खरीद शुरू हुई। दोपहर होने तक 225 किसानों 2110 क्विंटल सरसों मंडी में पंहुच चुकी थी। सोमवार से व्यापारियों द्वारा ओपन खरीद शुरू की गई है। खरीद कार्य में धांधली बरते जाने के आरोपों को लेकर स्टेट वेयर हाउस की डीएम रेखा सिंह ने किसानों की उपस्थिति में आधार कार्ड प्रति लेकर सरसों की खरीद करने को कहा। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऐसा किया जाना जरूरी है। जिस पर व्यापारियों ने किसानों को मंडी में सरसों डालने के बाद न ठहरने का तर्क दिया वहीं मार्केट कमेटी की ओर से उन्हें लिखित में आदेश जारी करने को कहा। डीएम रेखा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसान मौके पर हाजिर रहेगा तो ही उसकी सरसों खरीदी जाएगी। इसके लिए खरीद कार्य दोपहर की बजाय सुबह 9 बजे से ही शुरू कर दिया जाएगा।
डीसी ने किया कनीना मंडी का निरीक्षण
ईधर डीसी डाॅ विवेक भारती ने सोमवार को कनीना मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरसों की खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस, गेहूं की खरीद एजेंसी फूड सप्लाई एवं मार्केट कमेटी सचिव तथा किसानों से खरीद सम्ंबधी जानकारी ली। डीएफएससी केपी बूरा ने मंडी में लगे धर्मकाटें के वजन में कुछ फर्क आने की बात डीसी के समक्ष रखी तो मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह एवं व्यापारियों ने वजन में शक बताने वाले किसानों की सरसों की अलग से ढेरी बनाकर उसकी छोटे कांटे से वजन कर संतुष्टि प्रदान करने की बात कही। डीसी ने खरीद के साथ-साथ उठान कार्य का भी जायजा लेने के साथ-साथ बिजली, पेयजल व शौचालय की जानकारी ली। किसानों की मांग पर उन्होंने चेलावास से ककराला, कनीना से गाहडा तथा कनीना-महेंद्रगढ मुख्य मार्ग से गुढा के टूटे लिंक रोड के नवीनीकरण करने का आश्वासन दिया। सडक टूटी होने के कारण इन रास्तों से किसान मंडी में पंहुचने से गुरेज करने लगे हैं।
बृहस्पतिवार तक सवा लाख क्विंटल सरसों की हुई थी आवक
मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार तक मंडी में 125583 क्विंटल सरसों की आवक हुई थी जिसमें से खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस की ओर से 105720 क्विंटल सरसों की खरीद की गई थी। उन्होंने बताया कि कनीना की पुरानी मंडी में गेहूं की खरीद की जा रही है। जहां अब तक 29589 क्विंटल गेहूं की आवक हुई है वहीं खरीद एजेंसी फूड सप्लाई की ओर से 28302 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। खरीदे गए गेहूं से साढे चार हजार क्विंटल गेहूं का उठान किया जा चुका है।
ये रहे हाजिर
डीसी द्वारा मंडी का निरीक्षण करते समय स्टेट वेयर हाउस की प्रबंधक सीमा सिंह, पटवारी अनूप सुहाग, मंडी सुपरवाइजर सतीश कुमार, ओआर वीरेंद्र सिंह के अलावा मनीष गुप्ता, राधेश्याम शर्मा, नरेंद्र कुमार, हनुमान सिंह, बंटी सहित व्यापारी एवं किसान उपस्थित थे।