डीसी अखिल पिलानी ने किया नई अनाजमंडी नूंह का दौरा, फसल खरीद कार्यों का लिया जायजा।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | डीसी अखिल पिलानी ने शनिवार को नई अनाजमंडी नूंह का दौरा कर खरीफ सीजन की फसलों की खरीद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंडी में पहुंचकर किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं व सुझावों को गंभीरता से सुना।

उन्होंने मार्केट कमेटी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित खरीद एजेंटीयों के अधिकारियों से फसल खरीद से संबंधित सभी प्रबंधों की जानकारी ली। डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अनाजमंडी में आने वाले प्रत्येक किसान को सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन की फसल बाजरे की खरीद सुचारू और पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि अनाजमंडी में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे, पीने के पानी, बिजली, शौचालय तथा छायादार बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो। किसानों को समय पर भुगतान मिले।

डीसी ने आढ़तियों को भी सख्त हिदायत दी कि उनके पास माप-तौल के मानक उपकरण हर समय उपलब्ध रहें तथा किसानों की फसल की तौल निष्पक्षता और सही तरीके से की जाए। उन्होंने मंडी में आढ़तियों और खरीद एजेंसियों से भी बातचीत कर उनके सुझाव जाने।

उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल की खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी किसान को कोई परेशानी होती है तो उसका तुरंत समाधान किया जाए।

डीसी अखिल पिलानी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और मंडियों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे अनाजमंडी में स्वच्छता बनाए रखें और सहयोगी माहौल बनाकर फसल बिक्री की प्रक्रिया को सरल और सुचारू बनाएं। इस अवसर पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक केके गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *