दया भड़ाना का जनसंपर्क अभियान तेज, मिल रहा भरपूर समर्थन।
 
                City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पुन्हाना से चुनावी मैदान में बहन दया भड़ाना ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। दया भड़ाना को लगातार गांवों में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोग उनकी ईमानदारी और साफ छवि के चलते उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। मंगलवार को दया भड़ाना पुन्हाना उपमंडल के गांव इंदाना,जेहटाना, सिकरावा और पिनगवां सहित करीब आधा दर्जन गांवों में तूफानी दौरा किया। दया के पहुंचने पर पुरुषों में जहां काफी उत्साह दिखाई दिया वही महिलाएं भी दया भड़ाना से सुख–दुख बातें करती नजर आई। दया भड़ाना ने कहा कि वह लंबे अरसे के बाद वह एक बार फिर चुनाव लड़ने के लिए अपने भाइयों के बीच आई हैं। भाइयों द्वारा दिए जा रहे समर्थन से एक बात साफ हो गई है कि मेवात अब बदलाव चाहता है। मेवात के नेताओं ने केवल जनता को वोट के नाम पर इस्तेमाल किया है आज जनता विकास के लिए तरस रही है। दया भड़ाना ने कहा कि चुनाव जीतकर उनका मकसद पैसा कमाना नहीं बल्कि अपनी विधानसभा क्षेत्र का विकास करना है। भाइयों का आशीर्वाद अपनी बहन पर रहा तो मेवात में यूनिवर्सिटी,रेल लाइन, शिक्षा ,स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को सबसे पहले खत्म किया जाएगा। 

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        