पानीपत में हुआ दावत-ए-इफ्तार का आयोजन, भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन रहे मुख्य अतिथि

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | दावत-ए-इफ्तार में प्रदेश महामंत्री डाॅo अर्चना गुप्ता, मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस एम अकरम, डाॅo असलम व भाजपा मेयर कोमल सैनी प्रमुख रूप से शामिल हुए 

गरीब, मजलूम, जरूरतमंद व बेसहाराओं की मदद करना सबसे बड़ा कार्य: चौधरी ज़ाकिर हुसैन 

हमारे देश की गंगा-जमुना तहजीब व आपसी भाईचारा पूरी दुनिया में मिसाल: डाॅo अर्चना गुप्ता 

दावत-ए-इफ्तार में सर्वधर्म के लोगों ने लिया भाग, आपसी भाईचारे का दिया संदेश

 शनिवार को पानीपत में दरगाह शरीफ पर मेहराज शाबरी व समस्त मुस्लिम समाज द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन रहे तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री डाॅo अर्चना गुप्ता, मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस एम अकरम, सूफी संवाद के राष्ट्रीय प्रभारी डाॅo असलम व भाजपा मेयर कोमल सैनी, मेयर पति दिनेश सैनी, पार्षद अशोक कटारिया, पार्षद नवल जिंदल, पार्षद अमित नारंग, पार्षद राॅकी गहलोत आदि रहे। 

 दावत-ए-इफ्तार में काफी संख्या में सभी धर्म-मज़हब के लोगों ने हिस्सा लेकर हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सर्व धर्म के आपसी भाईचारे व अमन-चैन का संदेश दिया। 

इस अवसर पर प्रमुख उलेमाओं, मौलानाओं व लोगों ने देश-प्रदेश में अमन-चैन व भाईचारे तथा उन्नति के लिए दुआएँ माँगी।

दावत-ए-इफ्तार में पंहुचनें पर चौधरी ज़ाकिर हुसैन व सभी अतिथियों का प्रमुख लोगों ने फूलमालाओं, पुष्प वर्षा व शाॅल भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। 

चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि मुस्लिम समाज द्वारा इस भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन कर एक सराहनीय कदम उठाया है। दावत-ए-इफ्तार से आपसी सौहार्द और भाईचारा बढता है। आज दावत-ए-इफ्तार में सभी मज़हबों के लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लेकर आपसी भाईचारे व प्रेम की मिसाल कायम की है। हमें ज्यादा से ज्यादा दावत-ए-इफ्तारों में हिस्सा लेना चाहिए, जिससे आपसी भाईचारा बढे। उन्होंने कहा कि गरीब, मजलूम, जरूरतमंद व बेसहाराओं की ज्यादा से ज्यादा मदद करें, ये सबसे बड़ा कार्य है। 

उन्होंने कहा कि रमजान का महीना बरकतों, रहमतों व ईबादतों का महीना है। इस पाक महीने में हमें मजलूमों, बेसहारा और जरूरतमंदों की ज्यादा से ज्यादा मदद करनी चाहिए। रोजा पूरे दिन भूखा और प्यासा रहकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने का नाम है।

दावत-ए-इफ्तार से हिंदू-मुस्लिम सिख-ईसाई सभी मज़हबों में एकता व आपसी भाईचारा पैदा होता है।

 इस दावत-ए-इफ्तार में सभी मज़हबों के लोगों ने हिस्सा लेकर हमारे देश की गंगा जमुना तहजीब की मिसाल दी है, इसके लिए वे सभी शहरवासियों को मुबारक़बाद देते हैं।  

 ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश का समान विकास किया है तथा उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी पूरे प्रदेश को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाने का कार्य कर रहे हैं। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सिकंदर सलमानी, वाजिद अली , इरफान अली , राशिद प्रधान, नदीम प्रधान , प्राण रत्नागर, शिव , पप्पू , हारून आदि के अलावा सैंकडों मौजिजान व रोजेदार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *