डीएवी स्कूल के छात्र शिवम ने साइंस स्ट्रीम में 97% अंक प्राप्त कर किया टॉप

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | सेक्टर-14 डीएवी स्कूल में पढ़ने वाले शिवम ने किया कमाल 97% सांइस स्ट्रीम के साथ किया 12 कक्षा में टॉप।जानकारी के लिए बता दें कि अटाली के रहने वाले सूबेदार मेजर गजेंद्र सिंह के बेटे हैं शिवम जिन्होंने अभी हाल ही में एनडीए की परीक्षा क्वालिफाइड की है और जी मेंस में 99 परसेंटाइल स्कोर रहा है।शिवम् के पिता इंडियन मिलिट्री मैं कार्यरत हैं और उन्हें अपने बेटे की शिवम की इस उपलब्धि पर उनके पिता व परिवार जनों का कहना है की शिवम ने साइंस में 97% अंक प्राप्त कर हमारा नाम तो रोशन किया ही है साथ में स्कूल का भी नाम रोशन किया है और कहा की शिवम की जिस प्रकार पढ़ने की लगन है वह इसी प्रकार आगे बढ़ता रहे। शिवम ने जेईई मेन की परीक्षा में 98.96 परसेंटेज के साथ परीक्षा क्वालिफाई की है। इस वर्ष देशभर से कुल 14 छात्रों ने 100 परसेंटेज हासिल किया, जिनमें राजस्थान के 5 छात्र शामिल हैं। शिवम् अब आईआईटी एडवांस परीक्षा की तैयारी में जुटेगा। डीएवी स्कूल के प्रबंधक और टीचरों ने शिवम के उज्जवल भविष्य के लिए उसको शुभकामनाएं दी।