डीएवी बल्लभगढ़ द्वारा नो नशा नेशन एवं 100 कुण्डीय हवन कार्यक्रम

-हर मन में मन्त्र जगाना है भारत से नशा मिटाना है: योगी सूरी
समाचार गेट/ओम यादव
बल्लभगढ। डीएवी प्रबंधकर्त्री समिति एवं आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी की संकल्पना से आर्य युवा समाज डीएवी पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ के तत्त्वाधान में अटल पार्क, सेक्टर-2, बल्लभगढ़ में ‘नो नशा नेशन’ अभियान के अंतर्गत 100 कुण्डीय हवन एवं जन-जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आर्य युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, लाखों युवाओं के प्रेरणास्रोत योगी सूरी ने नशामुक्त भारत का मन्त्र देते हुए कहा कि – नशामुक्त भारत केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प है । हवन की दिव्य अग्नि विवेक, संयम और संतुलित जीवन की प्रेरणा देती है, जबकि नशा पतन का कारण बनता है । मुख्य अतिथि मूलचंद शर्मा (क्षेत्रीय विधायक) ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम नशा-मुक्त समाज के निर्माण में भूमिका निभाते हैं । इसी क्रम में वी.के. चोपड़ा, डायरेक्टर डीएवी पब्लिक स्कूल्स, ने कहा कि यह 100 कुण्डीय हवन केवल वैदिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा, आध्यात्मिक संतुलन और नैतिक मूल्यों को जागृत करने का माध्यम है | डीएवी स्कूल शिक्षा के साथ सामाजिक सांस्कृतिक उत्थान में सदा ही अग्रणी रहा है अत: आप सब डीएवी के सहभागी बनें | डीएवी के ही एलुमिनाई आईपीएस सुहेल शर्मा ने भी नशा मुक्त हरियाणा के इस लांचिंग अभियान की शुभकामना दी | कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्या नमिता शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया | हवन संपादन में जयपाल शास्त्री, डॉ.देवकीनंदन शास्त्री, निष्ठा आर्या, मूलचंद आर्य का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा । मंच संचालन जयपाल शास्त्री ने किया । छात्रों द्वारा प्रस्तुत पोस्टर प्रदर्शन एवं नुक्कड़ नाटक ने नशे के दुष्परिणामों को अत्यंत मार्मिक एवं प्रभावशाली शैली में प्रदर्शित किया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नशा-मुक्त रहने की शपथ भी दिलवाई गई । इस अवसर पर श्रीमती प्रिया सूरी, डॉक्टर अनूप कुमार (कोर्डिनेटर कॉलेजिज एंड हायर एजुकेशन डीएवी सीएमसी), आर्य जितेश मल्होत्रा (एसीपी बल्लभगढ़), नन्दलाल कालड़ा, देशबंधु आर्य (प्रधान, केंद्रीय सभा), संजय खट्टर (महामंत्री, केंद्रीय सभा), जितेन्द्र आर्य (प्रधान, आर्य समाज सेवा सदन), मदनलाल तनेजा, रघुवीर शास्त्री, स्वामी शतानन्द, मदनलाल तनेजा, जगदीश तंवर, राकेश रावत (प्रधान, RWA), राजेश रावत (संरक्षक, क्षत्रिय सभा), मास्टर तेजपाल शर्मा, कर्मवीर सिंह, वीरेन्द्र शर्मा, शोभालाल आदि की विशेष उपस्थिति रही । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आर्य महानुभावों, छात्र-अभिभावकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
