मेवात में भी खेलेगी बेटीया फुटबाल: प्रधान मनोज छोकर
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0016-1024x768.jpg)
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा फुटबॉल संघ प्रधान सूरजपाल अंबू के आर्शिवाद से मेवात में भी बेटियों को फुटबाल से जोड़ने का कार्यक्रम बहुत तेजी से चल रहा है। इस कड़ी में मेवात में एक एनजीओ सिक्विन के माध्यम से बेटियों को फुटबॉल के लिए प्रेरणा देना और घर से संपर्क करके उन्हें प्रैक्टिस करने का काम कर रहे है| सिक्विन 2013 से मेवात हरयाणा में सामाजिक कार्य कर रहें हैं और अपने फुटबॉल प्रोग्राम किकस्टार्ट एक्वालिटी के माध्यम से लड़कियों और उनके सहयोगी को खेल के मैदानों और स्कूलों में वापस आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वर्तमान में इनके अंडर मेवात की पांच गावों घासेड़ा, रोजका, मेहरौला, खोद बसै, कंवरसिका से 400 लड़कियां लगभग 17 फुटबॉल टीमों में रेगुलर प्रक्टिसे कर रही हैं।
कल जिला सेकेट्री जसबीर कुंडू ने इन लड़कियों के फुटबॉल मैच और खेल देखा, जहां उन्होंने सिक्विन मैनेजर निदा अंसारी और सिक्विन स्टेट लीड शमीम अहमद से उन्हें डिस्ट्रिक्ट लेवल पे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। आप सब के आर्शिवाद व सहयोग से एक दिन हरियाणा की टीम में मेवात की बेटियां होंगी । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी खिलाओ अभियान को सफल बनाने में हम कोशिश जारी रखेंगे । जिला प्रधान मनोज छोकर और सभी जिला पदाधिकारी से विचार विमर्श करके जल्द ही एक टूर्नामेंट कराया जाएगा |