अस्मिता एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महेंद्रगढ़ की बेटियों ने बिखेरी चमक,बनी बैस्ट एथलीट खिलाडी।

0

City24News/नरवीर यादव
महेंद्रगढ़
| एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित अस्मिता खेल ही है मेरी पहचान एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महेंद्रगढ़ की बेटियों ने अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर बैस्ट एथलीट का खिताब अपने नाम किया।

जे सी स्पोर्ट्स क्लब धनचौली में आयोजित इस प्रतियोगिता में 14 साल और 16 साल आयु वर्ग की लड़कियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में धूम मचाई।

14 साल आयु वर्ग लडकी में साक्षी ट्रायथलॉन ए प्रथम,लावण्या ट्रायथलॉन बी प्रथम,प्रियांशी ने किड्स जेवलिन थ्रो इवेंट में प्रथम स्थान कर बैस्ट एथलीट खिलाडी का खिताब अपने नाम किया।

16 साल आयु वर्ग लडकी में मनीषा ने 600 मीटर दौड़ में प्रथम & लॉन्ग जंप प्रथम स्थान,
जानवी ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान और
प्रिया डिस्कस थ्रो इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया और बैस्ट एथलीट खिलाडी का खिताब अपने नाम कर अपने स्कूल प्रशिक्षक और अभिभावकों का नाम रोशन किया।

14 साल आयु वर्ग लडकी में ट्रायथलॉन ए इवेंट में साक्षी (प्रथम), आदित्य (द्वितीय), जानवी (तृतीय)
ट्रायथलॉन बी इवेंट में लावण्या (प्रथम), रितिका (द्वितीय) और मानसी ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया।
ट्रायथलॉन सी इवेंट में प्रांजल ने पहला,प्रियांशी ने दूसरा स्थान और मानसी ने तीसरा प्राप्त किया।

किड्स जेवलिन थ्रो इवेंट में प्रियांशी (प्रथम), आदित्य (द्वितीय), मानसी ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया।

16 साल आयु वर्ग लडकी में 60 मीटर दौड़ में देवन (प्रथम),आदित्य (द्वितीय), मुस्कान ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया।
600 मीटर दौड़ में मनीषा (प्रथम),आदित्य (द्वितीय),आरती ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया।
ऊंची कूद में जानवी (प्रथम),जिया (द्वितीय), अंशु ने (तृतीय) स्थान,
लांग जंप इवेंट में मनीषा (प्रथम), आदित्य (द्वितीय),देवन ने (तृतीय) स्थान,
डिस्कस थ्रो इवेंट में प्रिया (प्रथम),आदित्य (द्वितीय),घनिष्ठा (तृतीय) स्थान,
गोला फेक इवेंट में लकी (प्रथम), महक (द्वितीय), अक्षरा ने (तृतीय) स्थान,
जेवलिन थ्रो इवेंट में महक (प्रथम), किरण (द्वितीय) और दीपिका ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि
श्रीमती रचना यादव अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स पदक विजेता ने कहा कि महेंद्रगढ़ की इन बेटियों ने साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं। इनकी मेहनत और प्रतिभा को सलाम।”

मीडिया प्रभारी खेल एवं पर्यावरण प्रेमी सत्यवीर धनखड़ फरीदाबाद ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ की होनहार लड़की एथलीट को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए खेल में मेहनत और समर्पण से कुछ भी असंभव नहीं। आगे बढ़ो,देश का नाम रौशन करो का संदेश दिया।

सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को
जोगिंदर छिल्लर ग्राम धनचौली,सरपंच बबीता छिल्लर धनचौली, रामशरण खैरवाल कोच,विशाल यादव सचिव जिला एथलेटिक्स संघ रेवाड़ी,कृष्ण कुमार पूर्व कैप्टन भारतीय सेना,सूरत गुज्जर कोच और मनजीत खेल प्रशिक्षक आदि ने खिलाड़ियों को शुभकानाएं दीं।

जिला एथलेटिक संघ सचिव प्रदीप यादव ने बताया कि अस्मिता खेलों का उद्देश्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। हम इन बैस्ट एथलीट्स को आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं,जे सी स्पोर्ट्स क्लब धनचौली में अस्मिता खेलों के बैस्ट एथलीट मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा सम्मानित किए गए।

राजकुमार मिटान एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ग्रीवेंस कमेटी सदस्य ने कहा कि एथलेटिक्स हरियाणा को 13 जिलों में अस्मिता खेल ही मेरी पहचान एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित कराने के लिए चिन्हित किया गया और इन सभी जिलों के सचिव एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का रूप देकर अच्छे खिलाड़ी खोजने का कार्य कर रहे हैं एवं एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष दिलबाग सिंह और महासचिव प्रदीप मलिक ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों एवं तकनीकी अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *