दौलतपुर हिसार की बेटियां रच रही एथलेटिक्स खेल में इतिहास।
City24News/सत्यवीर धनखड
हिसार | मीडिया प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सुभाष चन्द्रा फाउंडेशन ऐथलेटिक्स सेन्टर दौलतपुर की खिलाड़ी बेटियों ने 27वें हरियाणा ओलम्पिक गेम्स ताऊ देवीलाल खेल परिसर गुरुग्राम में और सीनियर स्टेट चैम्पियनशिप पंचकूला में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया।
कोमल कश्यप ने 100
मीटर हर्डल रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया और
खुशबु कश्यप ने 100 मीटर हर्डल रेस ब्रोंज मेडल प्राप्त किया एवं
अन्नू भाकर ने हेप्टाथलान इवेंट में ब्रोंज मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
रामफल कश्यप संचालक सुभाष चंद्रा फाउंडेशन ने बताया कि अमीषा गुज्जर ने 100 मीटर हर्डल रेस में रजत पदक पंचकूला में 11 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप में जीता।
दीपीका लाम्बा, विजेता वर्मा, सरला सेन और मेघा शर्मा ने चौथा स्थान हासिल करके सैन्टर और सुभाष चन्द्रा फाउंडेशन का नाम रोशन किया ।
