कालोद के नंबरदार उजागर सिंह को बेटियों ने दिया कंधा
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी । खंड के गांव कालोद के नंबरदार उजागर सिंह को उनकी बेटियों ने कंधा दिया उजागर सिंह 75 वर्ष के थे तथा पिछले कुछ दिनों थे वह अस्वस्थ चल रहे थे। जानकारी के अनुसार उजाकर सिंह ने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।उजागर सिंह के सात बेटियां है जिन्होंने अपने पिता उजागर सिंह के निधन पर उनको कंधा दिया वही बेटी मैना व राजेश ने मुखाग्नि दी। उजागर सिंह की बेटी हिंदी अध्यापिका सुमन ने बताया कि वह सात बहने हैं जो की सभी अच्छी पढ़ी लिखी है वह खुद हिंदी अध्यापिका है वहीं उनकी छोटी बहन पूनम हरियाणा पुलिस में कार्यरत है उन्होंने बताया कि अपने पिता को कभी बेटे का एहसास नहीं होने दिया वही पिता ने भी सातों बेटियों का बेटों की तरह पालन पोषण किया तथा कभी बेटे की कमी महसूस नहीं की। सुमन ने बताया कि उनके पिता की अंतिम इच्छा यही थी कि मेरी बेटियां मुझे कंधा दे और सातों बेटियों दे उनकी अंतिम इच्छा को कंधा देकर के पूरा किया। उन्होंने बताया कि पिता गांव के नंबरदार, एक्स सर्विसमैन, बहुत ही सम्मानित, सामाजिक कार्यकर्ता थे। गांव के आस पास के अनेक गणमान्य लोगों ने भी उजागर सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।