नगीना में हर्षोल्लास से मनायें रहे है दशलक्षण धर्म।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर नगीना में दस लक्षण धर्म पर हर्ष उल्लास के साथ मनाई जा रहे हैं उक्त जानकारी जैन समाज नगीना के अध्यक्ष अनिल जैन वह सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने संयुक्त रुप से देते हुए बताया की श्री मंदिर जी मे प्रातकाल जिनेंद्र प्रभु का विधि विधान मंत्रोच्चारणो के साथ पूजन प्रक्षाल पंडित शुभम जैन सागर (मध्यप्रदेश) वालों के सानिध्य में किया गया।सुगंध दशमी पर सुहागिन महिलाओं ने पति व बच्चों के जीवन की मंगल कामना के लिए व्रत रखा।सुगंध दशमी की कथा का वाचन पंडित शुभम जैन के द्वारा किया गया।अष्ट कर्मों के क्षय के लिए नगीना जैन मंदिर व श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर माण्डीखेड़ा में भक्तजनों ने धूप खेई। संध्या कालीन सभा मे संगीतमय भक्ति की गई।रात्रिकालीन सभा मे शुभम जैन ने उत्तम संयम धर्म के बारे में सरल रुप से बताया।

 इस अवसर पर हरियाणा नम्बरदार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन,जजपा के जिला प्रवक्ता राहुल जैन,किशन जैन,अमित जैन,प्रदीप जैन,समाजसेवी रजत जैन,अनिल जैन,राकेश जैन,सुबोध जैन,महावीर जैन, बृजमोहन जैन, राजेन्द्र जैन,रामनाथ जैन, लोकेश जैन,राधिका जैन,बीना जैन,रत्नमाला जैन,संध्या जैन,विशाखा जैन,रजनी जैन,सुनीता जैन,याशिका जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *