डालसा ने नूंह जिले के रेडियो मेवात में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

0

रूप वीके जैन फाउंडेशन और रेडियो मेवात द्वारा गांव गांव घरेलू हिंसा पर नूंह मेवात में जागरूक अभियान चलाया जा रहा है 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर नूंह के रेडियो मेवात पर महिला समूह के साथ फ़िल्म लापता लेडीज की स्क्रीनिंग की गई। इस कार्यक्रम में डालसा की सचिव नेहा गुप्ता जी भी शामिल हुई। नेहा जी ने महिलाओं के साथ बातचीत करते हुए बताया कि महिलाओं की जिम्मेदारी सिर्फ घर तक ही सीमित नहीं है बल्कि समाज के कल्याण में भी महिलाओं का योगदान हैं। महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ावा देने और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने की शुरूआत साल 1908 में हुई थी। 8 मार्च के दिन ही महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए आंदोलन शुरू किया था।

 रेडियो मेवात से स्टेशन मैनेजर सोराब , दिल्ली स्थित संस्था से हिमांशी पांडेय और मानसी ने कहा कि हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एक खास थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल 2025 में महिला दिवस महिलाओं में निवेश करें, प्रगति में तेजी लाए थीम के साथ मनाया जा रहा है। ‘इंस्पायर इंक्लुजन’ कैंपेन के तहत मनाने का मकसद है कि हर फिल्ड में महिलाओं की मौजूदगी होना जरूरी है, अगर नहीं हैं तो क्यों नहीं हैं। हर महिला अपना घर स्वर्ग बनाना चाहती लेकिन या तभी संभव जब दम्पति अपने दायित्वों को प्यार से निभाये और महिला को पुरुष के बराबर सभी अधिकार प्राप्त सके। महिलाओं ने खुल कर फ़िल्म का आनंद उठाया और फ़िल्म ख़त्म होने पर चर्चा की। फ़िल्म के बाद सभी महिलाओं के साथ लंच का आयोजन किया गया जिसके चलते बहनचारा को बढ़ावा दिया जा सके और साथ ही महिलाओं को हाइजीन किट का भी वितरण किया गया। महिलाओं ने बताया कि रेडियो मेवात, रूप ऑटो और स्मार्ट मिलकर घरेलू हिंसा के लिए काफ़ी काम कर रहे हैं और उन्हें ख़ुशी है कि आज इस मौके पर उन्हें फ़िल्म दिखाने के लिए रेडियो मेवात के स्टूडियो बुलाया गया। इस मौके पर डालसा से एडोवेस मंजुला, एम डीडी ऑफ इंडिया शक्ति वाहिनी से कपिल सोनू ,वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक फ़रख़ूंदा और रेडियो मेवात से अरसीना, आरजे मो. इमरान, फरहीन, सुनीता, मुफीद, साहिर और पास के करीब दस गांव की महिलाएं शामिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *