थाना डबुआ पुलिस ने लेजर वैली पार्क, में पुलिस-पब्लिक कोआर्डिनेशन गोष्ठी का किया आयोजन

0

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद– पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के आदेशानुसार और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं पुलिस उपायुक्त एनआईटी के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने प्रबंधक थाना डबुआ और प्रभारी चौकी सैनिक कॉलोनी के सहयोग से लेजर वैली पार्क, डबुआ में पुलिस-पब्लिक कोआर्डिनेशन गोष्ठी का आयोजन किया।

गोष्ठी की शुरुआत:

प्रबंधक थाना डबुआ ने सभी स्थानीय नागरिकों का गोष्ठी में स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने पुलिस और समाज के आपसी सहयोग के महत्व पर जोर दिया।

जागरूकता सत्र:

सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने उपस्थित नागरिकों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया:

साइबर अपराध: साइबर हेल्पलाइन 1930 और cybercrime.gov.in पोर्टल का उपयोग।

सड़क सुरक्षा: ट्रैफिक नियमों के पालन और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय।

नशा मुक्ति अभियान: अवैध नशा बेचने वालों की सूचना 90508-91508 पर देने का आग्रह।

महिला सुरक्षा: महिलाओं के खिलाफ अपराध को नियंत्रण करने के लिए उनको कानून की जानकारी दी।

नैतिक जिम्मेदारी: सभी को अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने और अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित किया।

समस्याओं पर चर्चा और समाधान:

स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को साझा किया। मुख्य समस्या यह रही कि पार्क में शाम के समय कुछ असामाजिक तत्व (नशेड़ी) घूमते हैं, जिससे महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं।

प्रबंधक थाना डबुआ ने आश्वासन दिया कि इस समस्या के समाधान के लिए सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

अन्य समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इन पर तुरंत कार्रवाई करें।

संकल्प और समापन:

गोष्ठी के अंत में सभी नागरिकों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे पुलिस के साथ मिलकर अपने क्षेत्र को अपराध मुक्त, नशा मुक्त, और सड़क दुर्घटना मुक्त बनाएंगे।

प्रबंधक थाना डबुआ ने सभी को आश्वस्त किया कि फरीदाबाद पुलिस समाज के साथ मिलकर हर समस्या का समाधान करेगी।

उपस्थित अधिकारी और नागरिक:

गोष्ठी में प्रबंधक थाना डबुआ निरीक्षक मंजीत, प्रभारी चौकी सैनिक कॉलोनी, सामुदायिक पुलिसिंग सेल समन्वयक स.उप.नि. सुरेन्द्र सिंह, ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह और स्थानीय नागरिक, जिनमें आरडब्ल्यूए सदस्य, समाजसेवी, और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह गोष्ठी पुलिस और समाज के बीच आपसी संवाद और विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।

राकेश खटाना भावी पार्षद उम्मीदवार वार्ड नंबर 10

पुलिस प्रशासन व अधिकारियों द्वारा डबुआ पार्क में नशे के दुष्परिणाम अपराध व साइबर क्राइम को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है वह सराहनीय कार्य है इसी प्रकार का आयोजन समय-समय पर होने चाहिए ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *