नशामुक्त हरियाणा के लिए आयोजित साइक्लोथॉन यात्रा की बागोत से हुई धमाकेदार एंट्री

Oplus_131072
-जन प्रतिनिधियों व आमजन व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नशा मुक्त हरियाणा को लेकर पदेश सरकसार द्वारा शुरू की गई साइक्लोथॉन यात्रा ने सोमवार को कनीना के गांव बागोत से महेंद्रगढ जिले में प्रवेश किया जहां जनप्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं आमजन की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। कनीना के एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत, नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, डीएसपी दिनेश कुमार, एडिशनल एसएचओ जयभगवान,बीडीपीओ नवदीप,कनीना नपा की चेयरपर्सन रिंपी लोढा, सरपंच राजेंद्र सिंह की अगुआई में आमजन ने बागोत में यात्रा का समर्थन करते हुए नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 5 अप्रैल को हिसार से रवाना किया था, यह साइकिल यात्रा महेंद्रगढ़ के बाद रेवाडी में प्र्रवेश करेगी। जिला प्रशासन के सहयोग से जन भागीदारी के साथ सभी साइकिलिस्ट का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। विधायक कंवर सिंह यादव, डीसी डॉ विवेक भारती व पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने युवाओं को नशामुक्ति का संदेश दिया। उन्होंने लोटे में नमक डालकर नशे से कोसों दूर रहने की शपथ भी ली। बागोत के बाद ये यात्रा सेहलंग, मालड़ा, माजरा कलां, माजरा खुर्द, महेंद्रगढ़, नांगल सिरोही व हुडिना होते हुए नारनौल पहुंची। इस दौरान सभी गांवों में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियों ने यात्रा के पहुंचने से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए नागरिकों को नशा से दूर रहने का संदेश दिया। स्कूल कॉलेज की टीमों ने भी नाटक के जरिए नशा मुक्ति का संदेश दिया।