नशा मुक्ति हरियाणा के संकल्प के साथ नूंह पहुंची साइक्लोथॉन-2.0 यात्रा

-समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा रही साइक्लोथॉन यात्रा- तेजपाल तंवर
-नशा मुक्ति हरियाणा बनाने के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगी साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
– जिला नूंह के गांव झामुवास में पहुंचने पर विधायक सोहना तेजपाल तंवर, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने किया साइक्लोथॉन यात्रा का भव्य स्वागत
-साइक्लोथॉन यात्रा में लौटा और नमक रहा आकर्षण का केंद्र लोगों को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नशा मुक्त हरियाणा के संकल्प के संदेश के साथ साइक्लोथॉन-2.0 यात्रा बुधवार को जिला नूंह में पहुंची, जहां पर विधायक सोहना तेजपाल तंवर, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक सहित जिला के अनेक मौजिज लोगों ने भव्य स्वागत किया। प्रशासन के अधिकारियों के साथ विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों व युवाओं ने सभी साइकिलिस्ट का फूल-मालाओं से स्वागत किया। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक व एसडीएम तावड़ू भी स्वयं साइकिल चलाते हुए यात्रा में शामिल हुए और लोगों को नशा मुक्त हरियाणा व नशा मुक्त नूंह का संदेश दिया।
उपमंडल तावड़ू के गांव झामुवास स्थित खेल स्टेडियम में सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी साइक्लोथॉन में भागीदार प्रतिभागियों का जोरदार अभिनंदन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सरकार की यह सामाजिक सोच समाज के लिए सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाएगी।
*प्रदेश से नशे को खत्म करने के लिए सरकार निभा रही है जिम्मेदारी- तेजपाल तंवर*
सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि साइक्लोथॉन-2.0 का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल से किया गया। सरकार प्रदेश में आधारभूत ढांचागत विकास कराने के साथ ही युवा शक्ति को नशे जैसी कुरीति से दूर रखने सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने में भी अपनी नैतिक जिम्मेवारी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करके निभा रही है। सभी जिलों से निकलने वाली यह साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा का सभी को अहम संदेश दे रही है। प्रदेश को नशामुक्त करने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा और सरकार की सार्थक मुहिम में आहुति डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाना होगा। नशाखोरी को खत्म करने के लिए हम सबको मिलकर युवाओं को प्रेरित करना होगा, तभी इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगी साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा सामाजिक कुरीति के विरूद्ध एक जन आंदोलन है, जिसमें पूरा हरियाणा मिलकर नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। नशे से परिवार व समाज विघटित होता है और प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। सरकार की नशे के विरूद्ध शुरू की गई साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा बनाने में सहभागी रहेगी। युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहते हुए अपना भविष्य संवारना चाहिए।
एनसीबी से उप निरीक्षक अशोक कुमार ने दिलाया नशा मुक्त हरियाणा का संकल्प
साइक्लोथॉन में एनसीबी से उप निरीक्षक अशोक कुमार अपनी साइकिल के साथ लौटा और नमक लिए हुए हैं, जो कि सामाजिक संकल्प का संकेत है। वे आमजन से अपने प्रदेश को नशा मुक्त हरियाणा बनने का संकल्प दिलवा रहे हैं। ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश लिए साइकिलों पर सवार प्रतिभागियों पर जिले के विभिन्न गांवों व स्थानों पर प्रवेश करने के दौरान पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया गया। गांव कलवाड़ी से होते हुए यह साइकिल यात्रा उपमंडल तावड़ू के गांव झामुवास पहुंची। इस यात्रा के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। यात्रा के गांवों में स्वागत समारोह के दौरान आमजन को जागरूकता कार्यक्रम में नशा न करने सहित नशे की बिक्री करने वाले लोगों की सूचना मानस पोर्टल व टोल फ्री नंबर पर देने की शपथ भी दिलवाई गई। उन्होंने कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा बनाने के लिए सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 90508-91508 व 1933 और मानस पोर्टल पर नशा के कारोबार करने वालों की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
एसडीएम अश्वनी कुमार ने नूंह में किया साइकिल यात्रा का स्वागत
साइक्लोथॉन यात्रा ने तावड़ू के बाद जब नूंह की सीमा में प्रवेश किया तो एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार ने गांव सौंख में साइकिल यात्रियों का जोरदार स्वागत किया। उनके साथ आसपास के गांवों के मौजिज लोगों व स्कूली बच्चों ने भी साइकिल यात्रियों का स्वागत किया। बच्चे नशा मुक्ति का संदेश लिखी पटिï्ïटयां लेकर यात्रा के साथ साथ चले। ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा से सभी यात्रियों का स्वागत किया। इसके बाद यह यात्रा नूंह बस स्टैंड के पास स्थित बाल भवन सामुदायिक केंद्र में पहुंची और यहां पर भी सभी यात्रियों को भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मौजिज लोगों को नशा न करने व नशा छोड़ने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद नगराधीश आशीष कुमार ने सामुदायिक केंद्र से हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन-2.0 को पलवल के लिए रवाना किया। इस साइक्लोथॉन यात्रा ने नूंह जिला के गांव अडबर, रायपुरी, उजीना, जयसिंहपुर ,बीबीपुर और ढ़ेकली होते हुए जिला पलवल के गांव भीमसिका में प्रवेश किया।