साइकिलिंग कोचिंग एकेडमी मील का पत्थर साबित होगी: अमित भल्ला

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। सत्यवीर धनखड मीडिया प्रभारी खेल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मानव रचना यूनिवर्सिटी ए ब्लॉक में भारतीय साइकिलिंग महासंघ और मानव रचना विश्वविद्यालय के मध्य साइकिलिंग खेल से संबंधित मैमोरैंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एम ओ यू) पर हस्ताक्षर समारोह का आयोजन किया एवं दोनों पक्षों ने एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए गए।
माननीय मनिंदर पाल सिंह महासचिव भारतीय साइकिलिंग महासंघ के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एम ओ यू शाइनिंग सेरेमनी में साइकिलिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव मनिंदर पाल सिंह,एग्जुकेटिव मैंम्बर शिप्रा वर्मा,वी एन सिंह असिस्टेंट सैक्रेटरी,नितिन आर्य स्प्रोटर्स कंसलटैंट और मानव रचना विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष अमित भल्ला, सरकार तलवाड स्प्रोटर्स डायरेक्टर, अगन तलवाड स्प्रोटर्स कोलोब्रेशन एंड न्यू इनीटिएटिविज, नितेश मल्होत्रा हैड डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एवं मानव रचना विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, साइकिलिंग महासंघ के पदाधिकारी, जिले के सभी समाचार पत्रों के पत्रकार एवं छायाकार और खेल विशेषज्ञ उपस्थित रहे। यह समझौता भारतीय खेलों विशेष रूप से साइकिलिंग के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। खेल एवं शिक्षा के बीच में समन्वय बनाकर खिलाड़ियों को समग्र विकास अवसर देने का कार्य करेगा। इस सांझेदारी का उद्देश्य भारतीय साईकिल चालकों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त बनाने का कार्य करेगा, जिससे खिलाड़ी अपने खेल प्रशिक्षण के साथ साथ अपनी शिक्षा को भी सुचारू रूप से जारी रख सकेंगें।
मानव रचना विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष अमित भल्ला ने बताया कि साइकिलिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया ( भारतीय साइकिलिंग महासंघ) और मानव रचना विश्वविद्यालय ( एम आर यू ) के मध्य ऐतिहासिक मैंमोनरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर मानव रचना विश्वविद्यालय के कैंपस में हस्ताक्षर समारोह का आयोजन किया गया। समझौता हस्ताक्षर में (एम ओ यू ) के बिंदुओं, छात्रवृत्ति प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और आने वाले शैक्षणिक सत्रों में इसकी शुरुआत कै संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।