एनसीबी हरियाणा द्वारा साइकिल यात्रा और लोटे में नमक बना आकर्षण का केंद्र

0

बल्लबगढ़ के बस अड्डे पर चलाया नशे के विरुद्ध अभियान
City24news/नरवीर यादव
बल्लबगढ़/फरीदाबाद
। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया एवं मोहित हांडा, भापुसे के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध निरंतर जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। ब्यूरो द्वारा साइकिल यात्रा लोटा नमक अभियान विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र सिंह की देखरेख में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा साइकिल यात्रा निकाल कर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। वे फरीदाबाद से बल्लबगढ़ और सिकरी के मार्ग से होकर लोगों को जागरूक करते हुए निकले। बल्लबगढ़ के बस अड्डे पर चालक प्रशिक्षण केंद्र में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जिसमें 25 चालक प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। केंद्र के प्रभारी मनोज यादव की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने चालक प्रशिक्षुओं को नशे के दुष्परिणामों से परिचित कराया और बताया कि अब गुप्त सुचना के लिए 1933 पर निर्भीकता से बताएं और नशा मुक्त अभियान को सफल बनाएं। कार्यक्रम के मध्य शपथ ग्रहण करवाई। बस अड्डे पर युवाओं ने लोटे में नामक डालकर कहा कि वे कोई नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशे के विरुद्ध प्रेरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *