पूर्व फौजी से साइबर ठगों ने ठगे 11847353 रूपये-कनीना खंड के गांव खैराना निवासी कुनील कुमार फंसा हैकर्स के चंगुल में

0

घर बैठकर ऑनलाइन  कार्य करने का झांसा देकर, रिकवरी के लिए पुलिस की साईबर सेल तफ्तीश में जुटी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| घर बैठे ऑनलाइन  कार्य कर मोटी रकम कमाने के चक्कर में खैराना गांव के पूर्व फौजी ने करोडों रूपये गवां दिए। जिनकी रिकवरी के लिए जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी शिकायत में कनीना खंड के गांव खैराना निवासी पूर्व फौजी सुनील कुमार ने बताया कि बीती 9 जुलाई को उसकेे मोबाईल पर ऑनलाइन  कार्य कर घर बैठे कमाई करने का संदेश आया। जिसके माध्यम से उसे घर बैठे कार्य करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। 12 जुलाई को उसके पास वेब लिंक आया जिस पर क्लिक किया तो क्रश 24 नाम से साईट खुल गई। जिस पर बताई गई जानकारी भरकर पंजीकरण कर दिया। उसके बाद उसेे ऑनलाइन ग्रुप ज्वाईन करवाया गया। जिस पर प्रतिदिन क्रश24 नामक वेबसाईट पर कुछ टास्क पूरे करने को कहा गया। ये कार्य करने के बाद वेबसाईट पर बने उसके खाते में 1015 रूपये जमा हो गए। जिसे सुनील कुमार ने अपने बैंक खाते में डाल लिये। 13 जुलाई को एक टास्क ओर दिया गया जिसको पूरा करने के बाद क्रश 24 वाले खाते में 12 हजार रूपये दिखाए गए। उसके बाद जालसाज उससे टास्क पूरे करवाते रहे ओर अलग-अलग कई खातों में उससे रूपये डलवाते रहे। ईधर क्रश 24 वेबसाईट पर बने खाते में रूपये बढते गए। जिससे प्रेरित होकर उसने स्वयं के अलावा दोस्त वरिश्तेदारों से नकदी उधार लेकर हैकर्स के कहे अनुसार दिए गए बैंक खातों में अलग-अलग तिथियों को कुल 11847353 रूपये जमा करवा दिए। जबकि उसके खाते में 15203443 रूपये प्रदर्शित हो रहे हैं,दिलचस्प बात है कि उपरोक्त राशि निकाली नहीं जा रही है। अभी भी हैकर्स द्वारा रूपये खातों में डाले जाने का दबाव बनाया जा रहा है। अब उसे मालुम हुआ है कि नामालुम व्यक्त्यिों ने पहचान छुपाकर योजनाबद्व तरीके से डिजीटल डिवाईस की मदद से झांसे में देकर 11847353 रूपये की ठगी की है। जिसकी ऑनलाइन  के अलावा साइबर पुलिस थाने में भी शिकायत की गई है। पुलिस की साइबर सेल ने करोडों रूपये की ऑनलाइन  ठगी करने के आरोपी हैकर्स के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। साइबर सेल इंचार्ज निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सुनील कुमार की शिकायत के आधार पर ऑनलाइन  फ्राॅड करने वाले साईबर ठगों के विरूध बीएनएस की धारा 318-4 के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है। दोषियों को काबू करने के दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने आमजन से अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने तथा साईबर फ्राॅड होने पर 1930 नम्बर पर काॅल कर सूचना देने की अपील भी की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *