अखनाका गांव में चला साइबर राहगीरी जागरूकता अभियान

0

– पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को किया जागरूक
-15 लाख रुपये मूल्य के 72 मोबाइल लौटाए।
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव अखनाका में एक विशेष साइबर राहगीरी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नूंह के पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार स्वयं मौजूद रहे और ग्रामीणों को साइबर अपराध और नशा मुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान नूंह पुलिस ने करीब 15 लाख रुपये के करीब खोए हुए 72 मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों को सौंपा, जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। यह कदम नूंह पुलिस की ईमानदारी और तकनीकी दक्षता का परिचायक है।

इसी दौरान डॉग स्क्वायड टीम ने गांव अखनाका में एक सर्च ऑपरेशन भी चलाया। तलाशी अभियान के साथ-साथ टीम ने ग्रामीणों को नशे के नशा और साइबर अपराध से बचाव के तरीके भी बताए।

राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक ने कहा साइबर अपराध और नशा दोनों ही हमारे समाज के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं। नूंह जिला इन चुनौतियों से बुरी तरह प्रभावित है। हमारा उद्देश्य है कि हम जिला नूंह को साइबर और नशा मुक्त बनाएं।

उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाई जाए। उन्होंने साइबर अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा या तो वे अपने गलत काम छोड़ दें, नहीं तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को तैयार है।

एसपी ने ग्रामीणों से भी आह्वान किया कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत दें।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और साइबर सुरक्षा एवं नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता दिखाई। 

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जिले भर में ऐसे जन-जागरूकता अभियानों का आयोजन लगातार किया जाएगा ताकि आमजन को साइबर ठगी और नशे की लत से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *