मुनाफे का झांसा देकर 54 लाख की साइबर ठगी मामले में साइबर क्राइम

0

City24news@ऋषि भारद्वाज

पलवल | जिला पुलिस अधीक्षक  डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में साइबर क्राइम थाना पलवल पुलिस ने ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग में पैसे लगाकर मुनाफे का झांसा देकर 54 लाख की साइबर ठगी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार के अनुसार खैलकलां मोहल्ला निवासी अंकित ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने जीवन साथी.कॉम वैवाहिक साइट पर शादी के लिए अपना प्रोफाइल डाला हुआ है। 10 नवंबर 2023 को उसके पास साइट से रिधि शर्मा नाम की एक लड़की ने रिक्वेस्ट प्राप्त हुई। उसने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद दोनों वैवाहिक चैट पर अपने संपर्क विवरण का आदान-प्रदान करने लगे। दोनों की व्हाट्सएप पर बातचीत होने लगी। रिधि शर्मा ने ड्यून कॉइन वीआईपी वेबसाइट पर ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग कर लाभ उठाने का सुझाव दिया। रिधि शर्मा ने दो लोगों का नंबर देकर उनसे संपर्क कराया। उन्होंने उसे ट्रेडिंग करने का तरीका समझाया और विभिन्न खातों में रुपये डालने के लिए कहा। मुनाफा कमाने के चक्कर में वह उक्त लोगों के झांसे में आ गया। उसने अपने खाते से साइबर ठगों द्वारा बताए विभिन्न खातों में करीब 55 लाख रुपये डाल दिए। बीती तीन जनवरी को उसके खाते में साइट की तरफ से एक लाख रुपये डाले गए। 16 जनवरी को ड्यून कॉइन वीआईपी वेबसाइट पर खुला उसका खाता बंद हो गया। उसने जब पड़ताल की तो उसे धोखाधडी का अहसास हुआ और अपनी शिकायत दी। शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।।प्रभारी थाना ने आगे बतलाया की मामले में उप निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने संबंधित बैंक रिकॉर्ड एवं साइबर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 30 जनवरी 2024 को वारदात में सँलिप्त जिला शाहजहांपुर यूपी निवासी आरोपी युवक को वारदात में प्रयुक्त एक मोबाइल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जांच इकाई ने आरोपी को पेश अदालत कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर वारदात में प्रयुक्त अन्य दो मोबाइल बरामद किए। आरोपी को आज रिमांड अवधी उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *