शातिर ठग अपना रहे नए-नए हथकंडे

0

महिलाओं को झांसे में लेकर अज्ञात ठगों ने उडाए तीन घरेलू गैस सिलेंडर
-छितरौली, उच्चत व बागोत में आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
-महिलाओं की शिकायत पर कनीना सदर थाना पुलिस ने किया केस दर्ज
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना सब डिवीजन के तीन अलग-अलग गांवों से शातिर ठग ने तीन घरेलू गैस सिलेंडर ठग लिए। जिसकी शिकायत मिलने पर कनीना सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस बारे में उच्चत गांव निवासी महिला सुंदर ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिन में करीब 12 बजे उनके घर के सामने एक सफेद रंग की कार आकर रूकी। जिसमें से एक अनजान व्यक्ति नीचे उतर कर उनके घर आया ओर कहा कि उसकी गाड़ी खराब हो गई है, जिसे ठीक करने के लिए एक बार पेचकस दे दो। महिला पेचकस लाने के लिए कमरे के अंदर गई तो व्यक्ति ने उनकी रसोई में रखे गैस सिलेंडर को अपनी गाड़ी में रख लिया और रफूचक्कर हो गया। महिला असहाय होकर देखती रह गई।
इसी प्रकार बागोत के निजी स्कूल में चपरासी की नौकरी करने वाले व्यक्ति सुनील द्वारा की गई चाय की दुकान पर सफेद रंग की गाड़ी आकर रूकी। जहां हाजिर उसकी पत्नी कृपा से कहा कि वह संदीप नामक शिक्षक है। उसकी गैस की गाडी है जो यहां आते ही बंद हो गई है। एक बार अपना गैस सिलेंडर दे दो गाड़ी स्टार्ट करने के बाद उसे वापस दे देगा। साथ ही व्यक्ति ने यह भी कहा कि वह उसके पति सुनील को भली भांति जानता है। महिला दुकान में आए दूसरे ग्राहक को सामान देने लग गई और शिक्षक संदीप सिलेंडर को गाडी में रखकर फरार हो गया। दुकान पर खडे ग्राहकों ने उसका पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया। गाडी के पीछे अंग्रेजी भाषा में अल्टरा लिखा हुआ बताया गया है।
तीसरी घटना गांव छितरोली में घटित हुई जिसमें महिला पूनम ने बताया कि उनके घर के सामने एक सफेद रंग की कार आकर खड़ी हुई। जिसमें से उतरे अज्ञात व्यक्ति ने झांसा देते हुए कहा कि वह सरपंच के परिवार से है उनके पति सतीश से बात हो रखी है एक खाली सिलेंडर दे दो। महिला ने अनजान व्यक्ति को सिलेंडर देने के बाद अपने पति से मोबाइल पर बात की। उन्होंने किसी भी व्यक्ति को सिलेंडर देने सम्बंधी कोई बात न होने को कहा। जिस पर महिला ने बाहर निकल कर देखा तो व्यक्ति गाडी में सिलेंडर रखकर जा चुका था।
समझा जा रहा है कि शातिर ठग नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। जिन्होंने पहले गांव छितरोली में गैस सिलेंडर हथियाने के मंसूबों को अंजाम दिया। उसके बाद उच्चत व बागोत में महिलाओं को बातों में उलझाकर सिलेंडर गाड़ी में डाले। बागोत के बाद वह दादरी जिले की सीमा में प्रवेश कर फरार हो गया।
इस बारे में कनीना सदर थाना इंचार्ज सजन सिंह ने कहा कि झांसे में लेकर सिलेंडर ले जाने वाले आरोपी कार चालक के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जिस शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *