जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर एसडी में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने शिक्षक स्टॅाफ के साथ भगवान श्रीकृष्ण के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
उसके बाद विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का स्वरूप धारण कर धार्मिक व देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने सुदामा, बलराम, नन्द बाबा, माता यशोदा एवं माता देवकी के पात्रों को भी प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी से जुड़े गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। चैयरमैन जगदेव यादव ने यदुवंशी नंदन भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की श्रीकृष्ण बाल सखा, सारथी, योद्धा, शिष्य, चरवाहा, गोपियों के प्रिय आदि भूमिका में रहकर मानव जाति को सन्देश देते रहे। वे जीत और हार, सुख-दुख स्थितियों में समान अनुभव करते हैं | उन्होने कर्म की प्रधानता के महत्व को बताते हुए दुख-सुख परिस्थितियों में समभाव रखने का सन्देश दिया। पांच हजार वर्ष पूर्व भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कुरुक्षेत्र में गीता उपदेश दिया वह परम सत्य है। उसे अपनाकर हम दुख-कलेश से मुक्त होकर सफल-सुखद जीवन जी सकते हैं। मनुष्य का संघर्ष जितना बाहरी होता है उतना ही आन्तरिक भी है। कर्म सबसे उपर आता है इसलिए भय छोडकर कर्मयोगी बनना चाहिए। उन्होंने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया | इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, सीईओ आरएस यादव, एचओडी सुनील कुमार, ईश्वर सिंह, जोगेन्द्र, स्नेह लता, इन्दुगैरा व विद्यार्थी उपस्थित थे।