कुत्ते के साथ क्रूरता, नाम बताने वाले शख्स को 50 हजार का इनाम

0

City24News@ भावना कौशिश
नई दिल्ली । PETA (पेटा) ने पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी में  एक कुत्ते के साथ बेरहमी करने वाले शख्स का नाम बताने वाले को ₹50,000 का इनाम देने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जगतपुरी के एक व्यक्ति को कथित तौर पर एक कुत्ते को पीटते हुए दिखाया गया था। सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया कि कुछ हफ्ते पहले एक शख्स लाठी से बेरहमी से कुत्ते को पीट रहा है, जिससे उसका पैर टूट गया और सिर में चोटें आईं। PFA और स्थानीय कार्यकर्ता दिव्यांश शर्मा ने 2 मई को भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 429 (पशु क्रूरता) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोपी का पता नहीं चलने के बाद, पेटा ने इनाम की घोषणा करने का फैसला किया। संस्था ने कहा कि पेटा भारत उस व्यक्ति की गिरफ्तारी और सजा दिलाने में मदद करने वाली किसी भी जानकारी को देने वाले को ₹50,000 तक का इनाम देगी।

जानवरों के साथ क्रूरता करने वाले ही अपराधी

सुनायना बसु ने कहा कि शोध बताता है कि जो लोग जानवरों के साथ क्रूरता करते हैं वे अक्सर वही होते हैं जो बार-बार ऐसा करते हैं और आगे चलकर दूसरे जानवरों और इंसानों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। फॉरेंसिक रिसर्च एंड क्रिमिनोलॉजी इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि जो लोग जानवरों के साथ क्रूरता करते हैं उनकी हत्या, बलात्कार, डकैती, हमला, धमकी, उत्पीड़न और नशीले पदार्थों का सेवन जैसे अन्य अपराध करने की संभावना तीन गुना अधिक होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *