तलवाना में सीआरपीएफ के सैनिक की ससम्मन अंत्येष्टि

0

ड्यूटी के दौरान दीमापुर में 3 दिसंबर ली थी अंतिम सांस
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| कनीना खंड के गांव तलवाना, खेड़ी निवासी तथा सीआरपीएफ के सैनिक राजकुमार, 44 वर्ष की बृहस्पतिवार को गमगीन माहौल में ससम्मान अंत्येष्टि की गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि राजकुमार 18 मार्च 2002 को सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह 112 बटालियन सीआरपीएफ दीमापुर में कार्यरत था। बीती 30 नवम्बर को गांव तलवाना से छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर गया था। 3 दिसंबर को ड्यूटी के दौरान दीमापुर रेलवे स्टेशन पर हृद्याघात से उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे पिता चंदगीराम, माता नारायणी देवी, पत्नी सुरेश देवी, पुत्री व पुत्र सहित भरापूरा परिवार छेड गया। उसका पार्थिव शरीर सुबह सेना के वाहन से गांव पंहुचा तो माहौल गमगीन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गांव तलवाना में किया गया। 112 बटालियन सीआरपीएफ सतबीर सिंह के नेतृत्व में राजकुामार को अंतिम सलामी दी गई। अंतिम संस्कार के समय सैंकडों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *