सीआरपीएफ के हवलदार पंकज कुमार की हुई राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि
बिमारी के चलते दिल्ली के अस्पताल में कराया गया था दाखिल
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सीआरपीएफ में बतौर हवलदार कार्यरत पंकज कुमार का बुधवार को निधन हो गया। उनकी पूरे राजकीय सम्मान के साथ रामपुरी में अंत्येष्टि की गई। सीआरपीएफ की सैन्य टुकड़ी ने सशस्त्र सलामी दी वहीं हरियाणा पुलिस की ओर से पुष्पचक्र अर्पित कर अंतिम विदाई दी। बव्वा निवासी मनीष तथा सीआरपीएफ के निरीक्षक रमेशचंद गुर्जर ने बताया की 43 वर्षीय एचसी पंकज कुमार को बुखार की शिकायत के चलते सप्ताहभर पूर्व सीआरपीएफ के कैंप अस्पताल में झाड़ोदा, दिल्ली में दाखिल करवाया गया था,जहां स्वास्थ लाभ नहीं मिलने के चलते उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर किया था। वेंकेटश्वर अस्पताल द्वारका्र, दिल्ली में उनका उपचार जारी था। इस दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि पंकज कुमार वर्ष 2001 में भर्ती हुए थे। उसके बाद उन्होंने जम्मू कश्मीर, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा में सेवाएं दी। पंकज कुमार की मां शिक्षा विभाग में मुख्याध्यापक के पद पर कार्यरत थी जिनका दो वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। परिवार इस सदमे से अभी उबरा भी नहीं था कि पंकज कुमार गहरी नींद में सो गए। वे अपने पीछे एक बेटा व बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड गए। उनकी बेटी ने हाल ही में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। एक महीने पहले छुट्टी पर आये पंकज कुमार ने बेटी पलक का दाखिला एमबीबीएस में करवाने का जिक्र कर रहे थे। लगता है उनके अरमान साथ ही चले गए। इस मौके पर श्रीराम यादव, खुबराम, सुरेंद्र कुमार, कप्तान रमेश यादव,राजीव कुमार,मा बिरेंद्र सिंह,मुकेश यादव रिवासा,दीपक कुमार, राजेंद्र सिंह ,सुरेश कुमार,महावीर सिंह, ऋषिराज, मनीष बव्वा, पारस,लोकेश,नवीन सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।